Thursday , 28 March 2024
Home » आयुर्वेद » कुल्ला » पानी तेल या दूध का कुल्ला करने के चमत्कारिक फायदे.

पानी तेल या दूध का कुल्ला करने के चमत्कारिक फायदे.

पानी तेल या दूध का कुल्ला करने के चमत्कारिक फायदे.

Kulla karne ke fayde.

हमारी परम्पराएँ और घरेलु ज्ञान इतना ज़बरदस्त है के अगर हम इन पर थोडा भी ध्यान देवें तो बिना दवा के भी स्वस्थ रह सकते हैं. आज आपको ऐसी ही एक विधि से परिचित करवा रहें हैं जिसका नाम है कुल्ला. कुल्ला एक ऐसी विधि है जिससे आप बिना दवा के जुकाम, खांसी, श्वांस रोग, गले के रोग, मुंह के छाले, शरीर को डी टोक्सिफाय करने, गर्दन के सर्वाइकल जैसे रोगों से मुक्ति पा सकते हैं. आइये जानते हैं कुल्ला करने की सही विधि और इसके चमत्कारिक लाभ.

पानी का कुल्ला

मुंह में पानी का कुल्ला तीन मिनट तक भर कर रखें. इससे गले के रोग, जुकाम, खांसी, श्वांस रोग, गर्दन का दर्द जैसे कड़कड़ाहट से छुटकारा मिलता है. नित्य मुंह धोते समय, दिन में भी मुंह में पानी का कुल्ला भर कर रखें. इससे मुंह भी साफ़ हो जाता है.

मुंह में पानी का कुल्ला भर कर नेत्र धोएं. ऐसा दिन में तीन बार करें. जब भी पानी के पास जाएँ मुंह में पानी का कुल्ला भर लें और नेत्रों पर पानी के छींटे मारें, धोएं. मुंह का पानी एक मिनट बाद निकाल कर पुनः कुल्ला भर लें. मुंह का पानी गर्म ना हो इसीलिए बार बार कुल्ला नया भरते रहें.

भोजन करने के बाद गीले हाथ तौलिये से नहीं पोंछे. आपस में दोनों हाथों को रगड़ कर चेहरा व् कानों तक मलें. इससे आरोग्य शक्ति बढती है. नेत्र ज्योति ठीक रहती है.

गले के रोग, सर्दी जुकाम या श्वांस रोग होने पर थोडा गुनगुना पानी ले कर इसमें सेंधव् (सेंधा) नमक मिला कर कुल्ला करना चाहिए, इस से गले, कफ, ब्रोंकाइटिस जैसे रोगों में बहुत फायदा होता है.

तेल का कुल्ला

सुबह सुबह बासी मुंह में सरसों या तिल का तेल भर कर पूरे 10 मिनट तक उसको चबाते रहें, ध्यान रहे ये निगलना नहीं है, ऐसा करने से मुंह और दांतों के रोग तो सभी ठीक होंगे ही, साथ में पूरी बॉडी डी टोक्सिफाय होगी. अनेक रोगों से मुक्त होने की इस विधि को तेल चूषण विधि कहा जाता है. आयुर्वेद में इसको गण्डूषकर्म कहा जाता है और पश्चिमी जगत में इसको आयल पुल्लिंग के नाम से जाना जाता है.

अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख यहाँ क्लिक कर के पढ़ें. – रोगों से मुक्त होने की अनूठी प्रक्रिया – आयल पुल्लिंग.

दूध का कुल्ला.

अगर मुंह में या गले में छाले हो जाएँ और किसी भी दवा से ठीक ना हो रहें हो तो आप सुबह कच्चा दूध (अर्थात बिना उबला हुआ ताज़ा दूध) मुंह में कुछ देर तक रखें. और ध्यान रहे इस दूध को आपको बाहर फेंकना नहीं है. इसको मुंह में जितना देर हो सके 10 से 15 मिनट तक रखें, कुछ देर बाद बूँद बूँद कर के ये गले से नीचे उतरने लगेगा.. इस प्रयोग को दिन में 2-4 बार कर सकते हैं. आपको मुंह, जीभ और गले के छालो में पहले ही दिन में आराम आना शुरू हो जायेगा.

6 comments

  1. is there u can send email to any subscriber

  2. plz uterus mei rasoli ka upchar btayein…..

  3. Kya dhul mitti ya sardi garmi se honey wali allergy or ussay honay wali Saans lene main honay wali problem ka koi permanent treatment hai

  4. Sugar ka elage bataye,sugar bahut purani ho gayi hai kam se kam10saal se koi dawa fayda karne ka naam nahi ke raha hai aur sarir down hote ka raha hai suit lagakar khana khate hai dawa bhi chal raha hai koi fayda nahi ,dawa bataye umar40ke near about

  5. बहुत अच्छी जानकारी है धन्यवाद

  6. Bohat hi achchi achchi baate he or bohat hi fayde mand he

  7. गले में कोई दिक्कत हो तो क्या करना चाहिए
    जैसे- आवाज साफ न निकलना
    अधिक मोटी आवाज
    किसी भी समय बातो का जल्दी जवाब न दे पाना
    रुक रुक के बोलना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status