Friday , 19 April 2024
Home » Beauty » झुर्रियों का रामबाण इलाज़ है यह घरेलू क्रीम -HOMEMADE FACE CREAM AGAINST WRINKLES: EXPECT FANTASTIC EFFECTS AFTER JUST 7 DAYS!

झुर्रियों का रामबाण इलाज़ है यह घरेलू क्रीम -HOMEMADE FACE CREAM AGAINST WRINKLES: EXPECT FANTASTIC EFFECTS AFTER JUST 7 DAYS!

झुर्रियों का रामबाण इलाज़ है यह घरेलू क्रीम -HOMEMADE FACE CREAM AGAINST WRINKLES: EXPECT FANTASTIC EFFECTS AFTER JUST 7 DAYS!

[ads4]

जैसे-जैसे हम बूढ़े होते हैं वैसे-वैसे बढ़ती उम्र की कई निशानियां (Agging facts) ना सिर्फ हमारे चेहरे पर, बल्कि हमारे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी देखने को मिलती हैं. इन्हीं निशानियों में से एक है झुर्री, जिससे आप बच नहीं सकती हैं. आपने अपने चेहरे पर सबसे पहले झुर्री कब देखी थी? खैर, ब्यूटी एक्सपर्ट (Beauty Expert) और डर्मटॉलजिस्ट का मानना है कि झुर्रियों (Wrinkles)की शुरूआत कभी भी चेहरे से नहीं होती है, बल्कि इसकी शुरूआत होती है आपके गर्दन से. अगर आप इन झुर्रियों से बचना चाहती हैं तो हमारे बताएं इन आसान से घरेलु नुस्खों को अपनाएं और पाएं झुर्रियों से छुटकारा |

त्वचा पर झुर्रियों का दिखना मतलब बुढ़ापे की दस्तक। त्वचा में मौजूद कोलाजेन उम्र बढ़ने के साथ कम होने लगता है। इसका ही परिणाम होता है कि त्वचा पर झुर्रियां नज़र आती हैं। हालांकि, झुर्रियां आना बायोलॉजिकल प्रोसेस है लेकिन त्वचा की सही देखभाल न होने पर समय से पहले ही झुर्रियां नज़र आने लगती हैं।

Wrinkles से छुटकारा …जारी है click next

[ads4]

आये आज हम आपको बताने जा रहे है के कैसे आप अपने फेस से झुर्रियों को हटा सकते हो तथा इन से छुटकारा पा सकते हो | आज हम आपको एक ऐसी face cream के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से मात्र 7 दिनों में आप wrinkles से छुटकारा पा सकते हो |

इस face cream को तयार करना बेहद आसान है | तो आये जानते है कैसे करें घरेलू फेस cream तयार

समग्री :-

  • 1 चम्मच olive oil यां almond oil
  • 1 अंडे की जर्दी (Egg Yolk)
  • 1 चम्मच (tsp) शहद
  • 2 चम्मच Vaseline

विधि / इस्तेमाल

पहले Vaseline को 20 मिनटों तक microwave में गर्म करें | उसके बाद इसमें बाकी की समग्री को अच्छी तरेह मिक्स करें |

अब आपको एक पेस्ट जैसा मिश्रण तयार मिले गा |

इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और आधे घंटे के बाद कपड़े को पानी में बीघो कर फेस को क्लीन करें | इस प्रोसेस को रोजाना दोहराने से जल्द ही wrinkles disappear होने लगेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status