Saturday , 20 April 2024
Home » Beauty » चेहरे को खूबसूरत बनाएगा ये chemical रहित हर्बल होम मेड face pack वो भी बिना किसी side effect

चेहरे को खूबसूरत बनाएगा ये chemical रहित हर्बल होम मेड face pack वो भी बिना किसी side effect

गर्मियों के मोसम में चेहरे को विशेष देखभाल की अवश्यकता होती है .इसके लिए लोग काफी प्रकार के क्रीम और face wash इस्तेमाल करते है .जिनमे के प्रकार के रसायन पाए जाते है .जिनसे कई बार चेहरे को नुकसान भी हो जाता है तो आज हम चर्चा करने जा रहे है एक हर्बल face pack की जो आपके चेहरे को तुरंत निखारता है वो भी बिना side effect के , इसका नाम है papaya face pack तो आये जाने इसको बनाने कि विधि , इसके काम करने का तरीका और इसको इस्तेमाल करने का तरीका .

papaya face pack बनाने के लिए अवश्यक सामग्री

1/4  कटोरी पपीता

1/2  चम्मच चन्दन पाउडर

1/2 चम्मच अलोएवेरा जेल

कुछ गुलाब के फूल की पत्तिया (rose petal ) या गुलाब जल

papaya face pack बनाने और इस्तेमाल करने  की विधि

  1.    पपीता को अच्छी तरह पीस कर बारीक़ कर ले .इसमें चन्दन पाउडर डाले, अलोएवेरा जेल इसमें मिक्स कर ले अच्छी तरह से इसको एक मिक्सचर बना ले
  2. 15 बूंद गुलाब के फूल का रस इसमें मिला दे .अच्छी तरह से मिक्स करले आपका face pack बनकर तेयार है .

papaya face pack इस्तेमाल करने का तरीका

  1. इस face pack को आप अपने चेहरे पर circular motion में लगाये और लगभग 30 मिनट तक लगा कर रखे
  2. 30 मिनट के बाद इसे नल के सामान्य पानी से साफ करके उतर दे ये face pack आपको तुरंत glowing face देगा

why this work !!!!

  • पपीता में मुख्यता papain पाया जाता है इसके इलावा इसमें विटामिन A एव विटामिन C पाया जाता है .papain प्राकर्तिक रूप से स्किन को चमकदार बनता है ये रोमछिद्रो में से होता हुआ skin में समां जाता है .और ख़राब एवं मृत कोशिकाओ को हटा देता है .पपीता में पाए जाने वाले विटामिन A और विटामिन C बहुत अच्छे एंटीऑक्सीडेंट है जो skin को aging से बचाते है
  • चन्दन गंदगी को अवशोषित कर लेता है और चेहरे से oil कम कर देता है मृत कोशिकाओ को भी हटा देता है
  • अलोएविरा जेल face की नमी को बनाये रखती है एवं antiaging का काम करते है .
  • rose petal face स्किन को नेचुरल radiance और glow देते है इसमें विटामिन E पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट है rose skin की नमीऔर elasticity  को बनाये रखता है

इस face pack को आप हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करे

पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो  लिखे और शेयर जरूर करे जिससे आपके मित्रो को भी इसकी जानकारे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status