Thursday , 18 April 2024
Home » Beauty » चेहरे से झुरियां और दाग धब्बों का नामोनिशान मिटा देगा यह नुस्खा

चेहरे से झुरियां और दाग धब्बों का नामोनिशान मिटा देगा यह नुस्खा

Rub This On Any Scar, Wrinkle Or Stain You Have On Your Skin And Enjoy Them Disappear In Minutes!

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्‍चचा बिल्‍कुल साफ और चिकनी हो। लेकिन यह केवल एक सपने की तरह बन कर रह जाता है क्‍योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की देखभाल उतनी नहीं कर पाते जितनी हमें वास्‍तव में करनी चाहिये। चेहरे पर अगर wrinkles, डार्क स्‍पॉट(Dark spots) पडे़ हों तो आपका सारा लुक खराब लगने लगता है।

बस ऐसा मन करता है कि कहीं मत जाओ और अपने आपको कमरे में बंद कर लो। लेकिन अगर चेहरे पर लगातार मुंहासे निकल रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि चेहरे पर डार्क स्‍पॉट भी पडे़गे। इन डार्क स्‍पॉट को अगर प्राकृतिक रूप से सही करना हो तो आपको कुछ तरीके आजमाने होगें।

wrinkles, dark spots, scars और blemishes , फेस की इन सब समस्याओँ के लिए भले ही बाज़ार में हजारों प्रोडक्ट्स मौजूद हों लेकिन महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी प्राकृतिक इलाज़ की जगेह नहीं ले सकता | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आपके फेस से जुडी तकरीबन हर समस्या दूर हो जाएगी |

तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो आपके फेस को और भी सुंदर और चमकदार बना देगा | यह घरेलू नुस्खा झुर्रियों और मुहं के दाग धब्बों का नामोनिशान मिटा देगा | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच (tsp) नीम्बू का रस
  • 1 चम्मच जायफल (पीसा हुआ)
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 1 चम्मच शुद्ध शहद

विधि :-

इस नुस्खे को घर पर तयार करना बेहद आसान है आपको करना बस इतना है :-

  • उपर बताई सारी सामग्री को एक साथ मिक्स करें
  • याद रखें अगर आपकी स्किन सेंसेटिव(Skin Sensitive) है तो शहद का शुद्ध होना अनिवार्य है |
  • जब सारी सामग्री अच्छी तरेह मिक्स हो जाए तो आपको एक पेस्ट तयार मिलेगा | और आपका प्रयोग तयार है |
  • अगर आप चाहे तो इस मिश्रण को पतला करने के लिए इसमें जरूरत अनुसार पानी डाल सकते हो |

इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले अपना फेस पानी और साबुन से अच्छी तरेह साफ़ करें और जब आपका फेस सूख जाए तो इस पेस्ट को अपने फेस पर मसाज करें | मसाज करने के लिए हाथो को circular movements में इस्तेमाल करें | मसाज करने के 15 मिनटों बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ़ करें और बाद में अपनी पसंदीदा moisturising cream लगाए |

इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हो |

 

 

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status