Thursday , 28 March 2024
Home » Beauty » चमकती और दाग मुकत त्वचा के लिए प्राकृतिक नुस्खा – TO GET SUPER WHITE SKIN, I USE LEMON JUICE MIXED WITH THESE 2 INGREDIENTS

चमकती और दाग मुकत त्वचा के लिए प्राकृतिक नुस्खा – TO GET SUPER WHITE SKIN, I USE LEMON JUICE MIXED WITH THESE 2 INGREDIENTS

चमकती और दाग मुकत त्वचा के लिए प्राकृतिक नुस्खा – TO GET SUPER WHITE SKIN, I USE LEMON JUICE MIXED WITH THESE 2 INGREDIENTS

ज्यादातर मुंहासे(Acne) युवावस्था में होते हैं | एक बार चेहरे पर मुंहासे हो जाने पर उन्हें दूर करना थोड़ा मुश्किल होता है | अगर हम थोड़ी सी सावधानियों का पालन करें तो यह जल्द ही ठीक हो जाएगा | मुंहासे जब निकलना शुरू होते हैं तो थोड़ी तकलीफ भी होती है और इन्हें छेड़ने पर ये चेहरे पर दाग धब्बे (Spots) भी छोड़ जाते है | इसलिए इनके निकलने पर इन्हें छेड़ना नहीं चाहिए |

अक्सर मुंहासों के कारण चेहरे पर दाग बन जाते हैं | सामान्यतया हम इन्हें नाखून आदि से दबाकर या नोचकर और भी गहरा बना लेते हैं |

इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा (Skin Care) की सही से देख-भाल नहीं कर पाते हैं और हमारी त्वचा भी प्रदूषण, दौड़-भाग और तनाव से कुम्हला जाती है | कोई जरुरी नहीं है कि आप तमाम सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करें और त्वचा को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाएं |

इसी बात को ध्यान में रखकर, हम यहां बता रहें है कि आप क्या करें जिससे कि आपकी त्वचा सदाबहार रहे-

तेज केमिकलयुक्त उत्पाद आपकी त्वचा पर रूखापन और खिंचाव (Dry Skin) पैदा करते हैं | कृत्रिम खुशबूदार उत्पाद भी आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं | इसलिए आप अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए अधिक से अधिक नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें, साथ ही यहां दिए जा रहे टिप्स पर भी ध्यान रखें |

आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप भी चमकती और दमकती त्वचा पा सकते है | इसके लिए आपको कोई खर्चा करने की आवश्कता नहीं है बल्कि आपके घर पर मौजूद कुछ औषधियां ही आपके काम आएंगी |

आइये जानते है इस beauty tips के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • ½ चम्मच एलो वेरा जूस
  • थोडा सा बादाम तेल

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ अच्छी तरेह मिक्स करें | और आपका मिक्सचर तयार है |

इस्तेमाल :-

इस  मिश्रण को रात को सोने से पहले अपने फेस पर अप्लाई करें और पूरी रात काम करने दें | सुबह फेस को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें | रोजाना इसका प्रयोग करने  से बोहत जल्द लाभ होगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status