Saturday , 20 April 2024
Home » Beauty » wart » शरीर में कहीं भी हो मस्सा – 11 दिन में हो सकता है सही – करने के बाद अपना रिजल्ट बताएं.

शरीर में कहीं भी हो मस्सा – 11 दिन में हो सकता है सही – करने के बाद अपना रिजल्ट बताएं.

Masso ka ilaj, masse ka ilaj, masse ka gharelu ilaj, मस्सा

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने जा रहें हैं मस्सों की, मस्से कहीं भी हो सकते हैं, चाहे ये बवासीर के हों, चाहे ये चेहरे पर उभर गए हो, चाहे ये गर्दन पर हो गए हों, कहीं भी हो गए हो मस्से, बस आप इन नीचे दिए गए 11 प्रयोगों में से कोई भी एक प्रयोग 7 से 11 दिन कर लीजिये, और अपना पॉजिटिव रिजल्ट हमसे शेयर करे.

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

हमने इस पोस्ट से पहले भी एक पोस्ट बनायीं थी जिसमे कडवी तुरई हल्दी और नीम का प्रयोग बताया था, उसमे भी हमको बहुत लोगों ने फ़ोन कर के अपना रिजल्ट बताया के बहुत लोगों के बवासीर के मस्से नष्ट हो गए, इस कड़ी में आज हम आपको ऐसे 11 प्रयोग बताने जा रहें हैं. जिनमे से जो भी आपको सरल लगे आप उसको अपना लीजिये.

आइये जानते हैं ये उपाय

  • नीम तथा कनेर के पत्तों को सिल बट्टे पर थोड़े से पानी के साथ घिस कर मस्सों पर लगाने से मस्से ख़तम हो जायेंगे.
  • कडवी तुरई का रस हल्दी के साथ पेस्ट बना लें, और इसमें 2 बूंदे नीम तेल की डालिए और मस्सों पर लगा दीजिये, मस्से नष्ट होंगे.
  • सेंहुड के दूध में हल्दी का पाउडर मिलाकर एक बूँद मस्से पर लगा देने से मस्सा नष्ट होता है, ध्यान रहे के ये जलेगा इसलिए थोडा मन कठोर कर के लगायें.

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

  • थूहर का दूध मस्से पर लगाने से मस्सा, दाद खाज खुजली सभी में आराम होता है.
  • सहजने के पत्तों को महीन पीसकर मस्सों पर लेप करने से मस्से नष्ट हो जाते हैं.
  • बरगद के पीले पत्तों को जलाकर उसकी 6 माशा राख को सरसों के तेल में लेप बनाकर मस्सों पर लगाने से मस्से नष्ट हो जाते हैं.
  • माजूफल को खूब पीसकर, उसमे थोड़ी सी अफीम मिलाकर, पानी में पीस कर गाढ़ा सा लेप बना लें. मस्सों पर इसका लेप करने से बवासीर में बड़ा लाभ होता है.
  • कडवी तुम्बी (कोड तुम्बा) को सिरके में महीन पीसकर गुदा द्वार पर लेप लगाने से बवासीर शीघ्र ख़त्म होती है.
  • कुकरोंधे के पत्तों का रस बवासीर के मस्सों पर मलें तथा उसी के पत्ते मस्सों के ऊपर बाँध दें, तो कुछ दिनों तक यह प्रयोग करते रहने से मस्से नष्ट हो जाते हैं.

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

  • तम्बाकू के पत्तों को महीन पीसकर गुदा पर लेप करने से बवासीर के मस्से नष्ट हो जाते हैं.

वात रोग, कोढ़, सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल – Skin Revier

उपरोक्त प्रयोग सभी प्रकार के मस्से नष्ट करने के लिए बेहतरीन है, मगर यदि रोगी बवासीर के मस्सो से परेशान है तो उसको पहले कब्ज का इलाज कर ले, इसके लिए वो रात को सोते समय एक गिलास दूध में 1 चम्मच अरंड का तेल मिला कर पियें, और दिन में दो से तीन बार एक एक चम्मच गुलकंद लीजिये. रात को दूध के साथ में इसबगोल भी लीजिये. अगर इन उपायों से भी दस्त दूर ना हो तो आप घर पर ये नीचे लिखा हुआ चूर्ण तैयार कर के अपनी कब्ज को दूर करें.

100 ग्राम छोटी हरड और 50 ग्राम स्नाय के पत्ते तवे पर सेक लीजिये, इसके बाद इनको कूट कर चूर्ण कर लीजिये, और इसमें 50 ग्राम अजवायन कूट कर मिला लीजिये और इसमें 20 ग्राम काला नमक भी मिला लीजिये. इस चूर्ण को रात को आधा चम्मच गर्म पानी के साथ लीजिये.

[ ये भी पढ़िए घुटने के दर्द का इलाज, ghutne ke dard ka ialj ]

इसके साथ में मस्से होने का दूसरा कारण खून की गंदगी भी है, इसलिए आप बाज़ार से कोई Blood purifier लाकर भी पीजिये.

आशा करते हैं के हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. इसको शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद.

कोढ़ का इलाज – वात रोग का इलाज – त्वचा रोग का इलाज – hathipav ka ilaj, psoraisis ka ilaj, skin reviver ark, skin reviver oil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status