Friday , 29 March 2024
Home » gharelu gyaan » रात को सोने से पहले एक प्याज का टुकड़ा रखें मोज़े में, और होंगे ये 8 हैरान कर देने वाले फायदे…जानें कैसे!

रात को सोने से पहले एक प्याज का टुकड़ा रखें मोज़े में, और होंगे ये 8 हैरान कर देने वाले फायदे…जानें कैसे!

benifits-of-having-an-onion-in-socks-before-sleeping

रात को सोने से पहले मोजे में प्याज़ का एक टुकड़ा रखने से कई फायदे मिलते हैं। यह तो कई लोग जानते हैं कि प्याज़ और लहसुन वायु को शुद्ध करते हैं पर यह काफी कम ही लोग जानते हैं कि जब इन्‍हें शरीर पर लगाया जाता है तो यह शरीर में कीटाणुओं और जीवाणुओं का भी नाश करते हैं। मोजे में प्याज रख कर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। यह बात मेडिकली भी कही गई है कि प्याज़ में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि, हमारे पांव काफी शक्‍तीशाली हैं और इनकी आपके शरीर में आंतरिक अंगों तक सीधे पहुंच होती है ।

पैरों के नीचे सीधे अलग-अलग तंत्रिका अंत (लगभग 7,000) होती हैं, जो कि शरीर के विभिन्‍न अंगों से जुड़ी हुई होती हैं । ये शरीर के भीतर एक शक्‍तिशाली बिजली के सर्किट की तरह से काम करते हैं, लेकिन ये अक्‍सर जूते-चप्‍पल पहनने की वजह से निष्‍क्रिय हो जाते हैं । तभी सलाह दी जाती है कि हम सभी को कुछ घंटों के लिये नंगे पैर टहलना चाहिये ।

प्‍याज को मोजे़ में रखने के लिये एक जैविक प्याज लें, जिससे कि वह पेस्‍टीसाइड और अन्‍य कैमिकल से मुक्‍त हो। फिर इसकी दो स्‍लाइस काट कर दोनों मोज़ों में रख कर सो जाइये । प्‍याज की स्‍लाइस पांव को पूरी तरह से छूनी चाहिये। अब आइये जानते हैं ऐसा करने से क्या-क्या फायदे होते है…

बैक्टीरिया और रोगाणुओं  का नाश करे :-
प्‍याज में एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जो शरीर पर रड़ने से बैक्‍टीरिया और रोगाणुओं का नाश करता है ।
खून को शुद्ध करे :-
जब त्‍वचा दृारा प्‍याज से मौजूदा फास्‍फोरिक एसिड सोख लिया जाता है तो, खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है।

हवा शुद्ध करे :-
जब आप सोएंगे तब यह तेज गंध वाली प्‍याज का टुकड़ा कमरे में हवा को शुद्ध करने में मदद करेगा । तथा इससे पैरों की गंध दूर होगी तथा कैमिकल और टॉक्‍सिन्‍स दूर होंगे ।

दिल के रोगों से छुटकारा :-
जब प्‍याज के टुकडे को मोजे के बीच में रख कर सोया जाता है, तब यह हृदय को स्‍वस्‍थ बनाता है ।

पेट का संक्रमण :-
जब प्‍याज के टुकडे को पैरों के बीच में रखते हैं तब पेट के संक्रमण से छुटकारा मिलता है । साथ ही किडनी की समस्‍या में भी मदद मिलती है ।

छोटी आंत और मूत्राशय की समस्याओं से छुटकारा :-
अगर आप छोटी आंत या मूत्राशय की समस्‍या से पीडित हैं, तो प्‍याज के टुकडे़ को आपको इन समस्‍याओं से निजात दिला सकते हैं ।

पैरों की बदबू :-
अगर पैरों से बदबू आती हो तो, ढेर सारी प्‍याज की स्‍लाइस काटें और उसे मोजे में भर कर पहन लें । इससे आपको काफी आराम मिलेगा ।

सर्दी, जुखाम और बुखार से राहत :-
अगर आपको लगता है कि आपको बुखार चढ़ रहा है तो, माजे में प्‍याज की स्‍लाइस डाल कर सो जाएं ।

आशा करते हैं के आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, तो इसको शेयर ज़रूर करें।

20 comments

  1. Very exited…

  2. Its very good

  3. very nice Idea.

  4. Fati adio pe laga sakte hai…
    Ya fir koi skin deses pe laga sakte hai…

  5. v. good sir

  6. murari lal sharma

    I like onions .its very useful for our health

  7. very nice

  8. Something for get rid high Cholesterol . Plz reply medicine in home

  9. Jankari dene ke leeye sukria

  10. Kana Lal Gurjar

    पसंद है

  11. Abhi trai nahi kiya ab karke dekhte h

  12. AJI BOHAT MAJEDAAR BAAT BTAAI THAAMNE TO

  13. Nice information g

  14. dippan choudhary

    very good sir i am begining from today

  15. ghanshyam chavda

    very nice

  16. Very good idea sir!

  17. muje pdro ki KAPASI Ka ilaj chahiye

  18. Anand Kumar mishra

    This site is very good for updating health related problems

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status