Friday , 29 March 2024
Home » Health » Lipoma » Lipoma In Hindi – लिपोमा से छुटकारा शुरू मात्र 8 दिनों में
lipoma in hindi

Lipoma In Hindi – लिपोमा से छुटकारा शुरू मात्र 8 दिनों में

Lipoma In Hindi – लिपोमा से छुटकारा शुरू मात्र 8 दिनों में – Lipoma ka ilaj

Lipoma in Hindi – टिशु यानि कि मॉस के अंदर फैट बनना जिसे चिकित्सकीय भाषा में Lipoma (लाइपोमा ) कहते हैं | यह देखने में हमारी त्वचा के भीतर हुए फोड़े के समान होते हैं | यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं | लेकिन यह ज्यादातर गर्दन या बाजुओं पर दिखाई देते हैं | यह एक तरह का  ट्यूमर है जो हमारी त्वचा के निचली परतों मे  चर्बी की गांठों के रूप मे जमा हो जाता है । यह हमारे शरीर में क्यों बनते हैं इस बारे में तो कहा नहीं जा सकता परन्तु इन्हें जमांदरू बिमारी (Genetic Disease) माना जाता है | लाइपोमा मोटापे का हिस्सा बिलकुल नहीं होते हैं |

लाइपोमा दर्द तो नहीं करते लेकिन दिखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते | इन्हे त्वचा के अंदर महसूस किया जा सकता है | इनका आकार लगभग 1 से 3 cm का हो पाया जाता है | इनका आकार ज्यादा या कम भी हो सकता है | यदि इन्हें छुआ जाए तो ये रबड़ की तरह मुलायम पाए जाते हैं |

HB1ac Test In Hindi

आज हम आपको बताएंगे के कैसे आप Lipoma से प्राकृतिक रूप से छुटकारा पा सकते हो और वो भी बिना किसी दर्द या सुर्जरी के

Lipoma ka ilaj – Lipoma In Hindi

आज जिस नुस्खे की बात हम कर रहे है वे मात्र 8 दिनों में लिपोमा से छुटकारा दिला सकता है | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

  • गहरे रंग का शहद (Dark Color Honey) और आटा (whole grain flour) को एक समान मात्रा में अच्छे से मिलाकर लेप (पेस्ट) तयार करे | (शहद का रंग वस्तुतः इस पर निर्भर करता है के ये किस पेड़ या किस जगह पर लगा हुआ है, बाज़ार में अलग अलग कंपनी के शहद देखेंगे तो आपको इसके हलके गहरे रंग समझ आ जायेंगे. और आटा वही है जो हम रोटी बना कर खाते हैं.)
  • इस लेप (पेस्ट ) को पैच पे लगाकर Lipoma वाली जगहे पर लगायें. (पैच के लिए आप कॉटन बॉल और डॉक्टर टेप इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस पैच को 36 घंटो तक लगाकर रखे और 36 घंटो के बाद पैच को बदल दे लगातार 8 दिन इस प्रोसेस को दोहराने से आप 8 दिनों में Lipoma से छुटकारा पा सकते है

lipoma ki dawa

उम्मीद है दी गयी जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी | अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करना ना भूलें |

13 comments

  1. शाहद औऱ अटे (darker color and whole grain four) ये क्या चीज है कृपया समझा इए।

  2. Plz clearify
    Aata means wheat ka hai ya or kisi chij ka hai
    Or shahad means honey

  3. Pl let me know what is atte( four whole grain) for lepoma

  4. Sir ise use krne se dadri jese chhote chhote dane ho gye hai
    Suggest any other remedy for lipoma,

  5. I know this web page presents quality depending articles and other stuff, is there any other web site which
    provides these information in quality?

  6. Please tell me the meaning of darker color?

  7. Can I get this in English. Since I know English and telugu languages only.

  8. Kya koi sideffect to nhi hoga plc jarur batana

    • वैसे तो इसमें ऐसा कोई सामान नहीं है, जिस से साइड effect आये, अगर फिर भी आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हो और आपको कोई साइड effect लगे तो मत लगायें.

  9. SANGEETA TANEJA

    Sir is it sure that lipoma will go away….PLEASE GIVE ME UR NO..on which no can i contact only ayurved….i am a regular reader of u

  10. SANGEETA TANEJA

    Sir I want to contact u….I Have applied many remedies of only ayurveda successfully…Please give me your no also……..Has anyone tried this remedy

  11. Sir mere chest m ganth ho gyi h. Last 10 years se hai.. Dabane pr dukhan hoti h.iske liye koi ilaj ho to pls bataiye. M kafi preshan hu isse.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status