Friday , 19 April 2024
Home » Health » snoring » खर्राटों का आयुर्वेदिक इलाज़ – THERE’S A SIMPLE AND NATURAL WAY TO STOP SNORING

खर्राटों का आयुर्वेदिक इलाज़ – THERE’S A SIMPLE AND NATURAL WAY TO STOP SNORING

जैसे की हम जानते है रात ही एक ऐसा समय होती है जब हम आनद की नींद प्राप्त कर सकते है और बेशक यह बेहद जरूरी भी है ! क्यूंकि अगर हम रात को ठीक से सो नहीं पाते तो पूरा दिन सुस्ती भरा गुजरता है लेकिन कई बार किसी की Snoring  की वजेह से हम आनद भरी नींद प्राप्त नहीं कर पाते | Snoring जिसे हम हिंदी में ‘ खर्राटे लेना ‘ कहते है, यह एक आम समस्या बन गयी हैं। Snoring को चिकित्सा भाषा में Sleep Apnea भी कहा जाता हैं। यह एक ऐसी बिमारी है जो इंसान को शर्मिंदा कर देती है और साथ सोने वाले की नींद हराम कर देती है | दुनियाभर में लगभग हर 5 में से एक व्यक्ति इससे पीड़ित हैं। ऐसा अनुमान हैं की लगभग 45 % पुरुष और 30 % महिलाए खर्राटे की समस्या से पीड़ित रहते हैं।
खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को समाज में कई बार अपने तेज आवाज के खर्राटों के कारण शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती हैं। खर्राटों के कारण लोगो का मजाक भी उड़ाया जाता हैं। खर्राटे लेते समय कभी-कभी ठीक से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है और 10 सेकंड तक श्वास नहीं ले पाने से शरीर को प्राणवायु / Oxygen का पर्याप्त संचारण नहीं होता है। ऐसे में नींद से उठने के बाद भी सुस्त लगना, कमजोरी और चिड़चिड़ापन ऐसी समस्या निर्माण हो जाती हैं।

खर्राटे आने का क्या कारण है ?

  • मोटापा / Obesity
  • उच्चरक्तचाप / Hypertension
  • नशा / Drugs
  • संकीर्ण श्वासमार्ग / Narrow Airways
  • नाक में तकलीफ / Nose problem
  • गले में तकलीफ / Throat Problem
  • वृद्धावस्था / Old Age

अब आपको खर्राटों की चिंता करने की जरूरत नहीं है !! आज हम आपके लिए खर्राटों का स्थाई समाधान लेकर आये है जिससे आप खर्राटों से छुटकारा पा सकते है |

समग्री :-

  • एक चोथाई नीम्बू
  • 2 गाजर
  • 1 ताजा अदरक
  • 2 सेब

उपर बताई गयी समग्री को साफ़ करने के बाद अच्छी तरहे मिक्स कर लीजिये आप इसके लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हो |

रोजाना सोने के 2-3 घंटे पहले इस ड्रिंक का सेवन करना शुरू कर दीजिये जल्द ही आपको खर्राटों से छुटकारा मिल जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status