Thursday , 28 March 2024
Home » Health » दांत » कुछ ही सेकंड्स में दांतों के दर्द से राहत..!!

कुछ ही सेकंड्स में दांतों के दर्द से राहत..!!

Goodbye to your toothache in few seconds, dant dard ka ilaj

सब से बुरा और परेशान करने वाला दर्द दांत का दर्द माना जाता है , जो के बर्दाश्त से बाहर होता है | यह दर्द आपकी मनोदशा को खराब कर देता है इस की वजह से आप कुछ  खा पी नहीं सकते |दांत के दर्द के कई कर्ण हो सकते है जैसे के :-

क्या आपके दांत दर्द के निम्नलिखित में से कोई कारण है?

मसूढ़ो की बीमारियाँ

दंत संक्रमण

Plaque

दंत पर चोट

टूटा हुआ दंत

Temporomandibular joint (TMJ)

दंत निकलना

गलत भराई

अगर आप को दंत में दर्द है तो आपको तुरन्त दंत चकित्सक को दिखाना चाहिए वह आपका सही इलाज़ कर सके | लेकिन दांत  का दर्द कभी भी हो सकता है, कई बार दंत का दर्द बहत गलत समय  पर उत्पन्न होता है जैसे के रात को , इस सूरत में हम दंत चकित्सक के पास जा कर इलाज़ भी नहीं करवा सकते | दर्द भी इतना तेज और परेशान करने वाला होता है जिस की वजेह से हम सुबह का इंतजार भी नहीं कर सकते | इस तरेह की स्थिति में आप को पता होना चाहिए के किस तरह घर बेठे आप कुछ  ही सेकंड्स में इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं  |

प्रथम नुस्खा

½ चमच लौंग(clove) का पाउडर
½ चमच नारियल तेल

लौंग में eugenol होता है जो के analgesic का  प्रभाव  देता है और नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो दांतों  के बैक्टीरिया को ख़त्म कर देता है जो दर्द का कर्ण हो सकते है |

विधि – Preparation – बताई गई सामग्री  को एक साथ मिला कर पेस्ट तयार करने के बाद , ड्रापर या टूथब्रश की सहायता से दर्द ग्रस्त जगह पर दिन में तीन बार लगाने से रहत मिलती है |

दूसरा नुस्खा.

बबूल के कोयले को कूट पीस कर कपड छान चूर्ण कर लो इसमें बराबर मात्रा में फिटकरी तवे पर भून कर उसका चूर्ण डालो, फिटकरी को तवे पर भूनने पर उसका सारा पानी उड़ जायेगा और वो सिर्फ चूर्ण बच जायेगा. इस चूर्ण को और कोयले के चूर्ण को मिला कर दर्द वाले स्थान पर थोड़े देर के लिए ऊँगली से लगायें, थोड़ी देर में दांत से सारा गन्दा पानी निकल जायेगा और दांत दर्द से मुक्ति पा लेगा. आप इस मिश्रण को रोजाना दांत साफ़ करने के मंजन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस से आपके दांत मोतियों जैसे साफ़ हो जायेंगे और कभी कोई रोग नहीं लगेगा.

[ये भी ज़रूर पढ़ें – दांतों को तुरंत चमकाने के लिए निम्बू का प्रयोग]

No comments

  1. 15 days se mere back m pain hai kya karu

  2. Why You people give an incomplete information on net. This is not a correct way of promoting your product or professional work at all. In this column you have shown to the idea of making just fool to the followers of Ayurveda or the peoples who are in suffer of toothache to find immediate remedy in case of emergency as the page No 2 couldn’t open despite repeated try. Now you all go to hell with your Ayurveda advise to the followers. Shame….Shame…Shame.

  3. Shailesh r sharma

    These tips r vry useful,thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status