Friday , 19 April 2024
Home » Health » दांत » प्राकृतिक टूथपेस्ट कर देगी दांतों से जुडी सारी समस्याएं दूर

प्राकृतिक टूथपेस्ट कर देगी दांतों से जुडी सारी समस्याएं दूर

प्राकृतिक टूथपेस्ट कर देगी दांतों से जुडी सारी समस्याएं दूर

HEAL CAVITIES, GUM DISEASE, AND WHITEN TEETH WITH THIS NATURAL HOMEMADE TOOTHPASTE

एक मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा पसंद किया जाता है| मुस्कुराता हुआ चेहरा खुशी और पवित्रता का लक्षण है| मुस्कान की सुंदरता पीले दाँतों (Yellow Teeth ) से कम हो जाती है|

Causes Of Yellow Teeth :-

दाँतों का पीलापन होने की कई वजह हो सकती हैं| बढती उम्र, वंशानुगत कारण, अनुचित दंत स्वच्छता, चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन, तंबाकू और सिगरेट के अत्यधिक उपभोग दाँतों के पीले होने का कारण हो सकते हैं|

अक्सर लोग दाँतों का पीलापन हटाने के लिए चिकित्सा उपचार करते हैं पर इसमें समय और पैसा खर्च होता है| दाँतों का पीलापन और बदबू (Bad Breathing )की समस्याओं से बचाव के लिए आप कुछ प्राकृतिक उपचार का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे के आज हम आपको एक घरेलू टूथ पेस्ट के बारे में बताने जा रहे है वे आपके दांतों को सफेद और कैविटी मुक्त कर देगी |

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

बाजारू टूथ पेस्ट से ज्यादा प्राकृतिक समग्री से बनी पेस्ट को महत्ता दी जाती है क्यूंकि वे बाजारू पेस्ट की तरेह महंगी नहीं होती और केमिकल से बनी पेस्ट से ज्यादा असरदार होती है |अगर आप कम उम्र में अपने दांतों को गंवाना नहीं चाहते हैं तो अपने दांतों की रोज़ाना देखभाल करना काफी ज़रूरी है। रोज़ाना सही प्रकार दांतों को साफ़ नहीं करने से उनपर पीलेपन की परत आ जाती है। तो अपने बाजारू पेस्ट को छोड़ दीजिये और आज की इस घरेलू पेस्ट पर ध्यान दीजिये वे बनाने में बेहद आसान है और आपकी केमिकल्स से भरपूर पेस्ट से कही ज्यादा असरदार |

प्राकृतिक टूथपेस्ट कर देगी दांतों से जुडी सारी समस्याएं दूर..जारी है

प्राकृतिक टूथपेस्ट कर देगी दांतों से जुडी सारी समस्याएं दूर

NATURAL HOMEMADE TOOTHPASTE- Grelhu Toothpaste

 

समग्री :-

  • 3 चमच बेकिंग सोडा
  • 1 चमच नीम पाउडर
  • 3 चमच extra virgin नारियाल तेल
  • 1 चमच xylitol (स्वाद के लिए )
  • 15 बूंदे mint essential oil

उपर बताई गयी सारी समग्री को एक साथ मिलाते जाईये जब तक के आपको एक पेस्ट नहीं मिल जाता | बनी हुई पेस्ट को किसी ग्लास जार में स्टोर कर लीजिये |

रोजाना दिन में 3 बार एस पेस्ट से आपने दांत ब्रश कीजिये आपको Gum Desease , कैविटी और पीले दांतों से छुटकारा मिल जाएगा |

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status