Friday , 19 April 2024
Home » Health » दांत » मोतियों के जैसे दांत पाने का घरेलू नुस्खा , दांतों का पीलापन दूर करे चुटकियों में – Simple Trick For Whitening Teeth. All You Need Is A Paste With A Secret Ingredient!

मोतियों के जैसे दांत पाने का घरेलू नुस्खा , दांतों का पीलापन दूर करे चुटकियों में – Simple Trick For Whitening Teeth. All You Need Is A Paste With A Secret Ingredient!

मोतियों के जैसे दांत पाने का घरेलू नुस्खा , दांतों का पीलापन दूर करे चुटकियों में – Simple Trick For Whitening Teeth. All You Need Is A Paste With A Secret Ingredient!

[ads4]

सफेद और चमकते दांत (White Teeth) किसी की भी पर्सनेलिटी में निखार ला सकते हैं। बहुत से लोग पीले दांतों (Yellow teeth )के कारण लोगों के सामने हंसने से बचते हैं या मुंह पर हाथ रखकर हंसते हैं। दांत ज्यादातर उम्र के कारण, दांतों की ठीक से सफाई न होने के कारण, बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीने के कारण अथवा तंबाकू और सिगरेट पीने के कारण पीले हो जाते हैं।

 

कभी कभी किसी बीमारी के कारण भी दांत पीले (Teeth Yellow) हो जाते हैं। हालांकि पीले दांतों को सफेद बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। थोड़ी सी मेहनत से आप पीले दांतों को सफेद बना सकते हैं। 

 

आपके दांत केवल बातें करने में या खाना खाने में ही आपकी मदद नहीं करते बल्कि वे आपके व्यक्तित्व को एक नई पहचान देते हैं। आज का दंत बाजार दांतों को चमकदार बनाने वाली दंत प्रक्रियाओं और महंगे दंत उपचारों से भरा पड़ा है जो आपके दांतों को मोती जैसे चमकदार बनाने का वादा करते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जो आपकी मुस्कान को स्वाभाविक रुप से चमकदार बनाने में आपकी मदद करेंगे।

सुंदरता केवल चेहरे से नहीं होती बल्‍कि अगर आपके दांत साफ ना हो तो भी आप दूसरों के सामने हंसी का पात्र बनते हैं। इसलिये जरुरी है कि आप कुछ ऐसी बातें जान लें जिनसे आपके दांत सफेद (White Teeth) और चमकदार बन सकते हैं।

आज हम आपसे घरेलू toothpaste की रेसेपी शेयर करने जा रहे है |इस toothpaste के इस्तेमाल से आपके yellow teeth भी सफेद हो जाएँगे | तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच (tsp) नारियल तेल
  • 10 बुँदे पुदीना oil (Peppermint Oil)
  • 1 चम्मच हल्दी (पाउडर)

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ अच्छी तरेह मिक्स करें | और आपकी घरेलू टूथ पेस्ट तयार है |

रोजमर्रा की तरेह इस पेस्ट को टूथब्रश पर लगा कर दांत ब्रश करें | रोजाना इस घरेलू पेस्ट का इस्तेमाल करने से बोहत जल्द आपके दांत मोतियों की तरेह चमकने लगेंगे |

इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status