Friday , 19 April 2024
Home » Health » दांत » कमजोर दांत, मसूड़े एवं मसुडो के सर्द – सुजन का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज

कमजोर दांत, मसूड़े एवं मसुडो के सर्द – सुजन का आयुर्वेदिक घरेलू इलाज

अगरआप कमजोर दांत, कमजोर मसुडे एवं मसुडो की सुजन से परेशान है या आप का कोई परिजन तो अपनाये ये चमत्कारिक आयुर्वेदिक घरेलु और सस्ते उपचार और बन जाएँ घर का वैध ..

राइ या सरसों के तेल में बारीक़ नमक मिलाकर मंजन करने से दांत तथा मसूड़े मजबूत होते है, इस से दांत व मसुडो के दर्द में भी आराम मिलता है.

मसूड़े के दर्द में हल्दी के टुकड़े मुह में रख कर चूसने से दर्द में राहत मिलती है.

दाढ़ के दर्द में नमक मिले अदरक के टुकड़े को चुसना लाभदायक होता है.

मसूड़े में सुजन होने पर पुदीना पानी में उबाल लें और उस पानी के कुल्ले करें तत्काल आराम मिलेगा.

दांत में दर्द या मसुडो में सुजन होने पर लहसुन को पीस कर उस से धीरे धीरे मालिश करने पर आराम मिलता है.

दांत दर्द में लोंग का तेल लगाने से आराम मिलता है., इस से सूजे हुए मसूड़े भी ठीक हो जाते है.

दांत के दर्द में दालचीनी का तेल का फोहा लगाने से तत्काल आराम मिलता है.

यदि सोच के समय ऊपर निचे के दांतों को भींचकर बैठा जाय तो दांत जिंदगी भर नहीं हिलेंगे.

दांत में कीड़े लग जाने से छेद हो जाते है. उस छेद में कपूर को पीसकर किसी रुई में लगा कर छेद में रखने से दांत के कीड़े मर जाते है और दर्द भी खत्म हो जाता है.

दांत में दर्द हो तब तुलसी के ताजा पत्ते तथा कलि मिर्च को पीसकर दांतों के निचे रखने से दांत का दर्द कम हो जाता है।

कमजोर दांतों एवं मसुडो को मजबूत बनाने के लिए निम्लिखित उपचार करें.

मेथी के दानो को पानी में उबाल कर दांतों पे मलें इस से कमजोर दांत मजबूत होंगे और दांतों में से बाय का पानी निकल जायेगा. दर्द भी शांत हो जायेगा.

तेजपत्तो का चूर्ण मसुडो पर मलने से कमजोर दांत और मसूड़े मजबूत होते है और दर्द भी कम होता है.

यदि दांत मसुडो में से रक्त बहता हो तो मेहेंदी के पत्तो को उबाल कर ठंडा कर के उस से कुल्ले करें, मसूड़े तथा दांत कमजोर होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status