Saturday , 20 April 2024
Home » Health » मूत्र रोग » मूत्र की जलन दूर करने के घरेलु नुस्खे।

मूत्र की जलन दूर करने के घरेलु नुस्खे।

मूत्र की जलन दूर करने के घरेलु नुस्खे।

अगर मूत्र करते समय जलन हो, तो इन घरेलु नुस्खे अपनाने से जो की बिलकुल ही आसान हैं, पहले ही दिन से आराम आना शुरू हो जाता हैं और रोगी २-4 दिन में बिलकुल सही हो जाता हैं। आइये जाने ये नुस्खे।

मुख्य प्रयोग।

शुष्क धनिया ( दाना ) को मोटा-मोटा कूटकर छिलका अलग करें और बीजो के अंदर की गिरी निकालकर 300 ग्राम धनिया की गिरी ( प्राय: 450 ग्राम धनिया में से 300 ग्राम गिरी निकल जाती है ) तथा बराबर वजन 300 ग्राम कुंजा मिश्री  ( या चीनी ) ले। दोनों को अलग-अलग पीसकर आपस में मिला ले। बस, दवा तैयार।

आयुर्वेद में चीनी का मतलब देशी चीनी से होता हैं जो पाउडर की तरह होती हैं। दानेदार चीनी ज़हर के समान हैं।

सेवन विधि-

प्रात: सायं छ: छ: ग्राम की मात्रा से यह चूर्ण बासी पानी के साथ दिन में दो बार ले। प्रात: बिना खाए-पिए रात को बासी पानी से छ: ग्राम फांक ले और तत्प्श्चात एक-दो घंटे तक और कुछ न खाएं। इसी प्रकार छ: ग्राम दवा शाम 4 बजे लगभग प्रात: के रखे हुए पानी के साथ फांक ले। रात का भोजन इसके दो घंटे पश्चात करें। यह मूत्राशय की जलन दूर करने में अद्वितीय है। आवश्यकता अनुसार तीन दिन तक ले।

अन्य प्रयोग।

1. धनिया

दस ग्राम धनिया रात्रि में पानी में भिगो दे। सुबह उसे ठंडाई की तरह पीसकर छानकर मिश्री मिलाकर सेवन करे। तासीर ठंडी होने के कारण, सावधानी से आवश्यकता अनुसार दो-चार दिन ले। मूत्र की जलन नष्ट होगी।

2. दही प्याज

दही में पीसी हुई प्याज की चटनी मिलाकर कुछ दिन खाने से मूत्र की जलन बंद होती है।

3. तुलसी

यदि मूत्र करते समय मूत्र में जलन हो तो तुलसी की चार-पांच पत्तिया दिन में दो बार खाली पेट चबाएं। ऊपर से एक-दो घुट पानी भी पी सकते है। तीन-चार दिन में आराम होगा।

4. बेल

बेल की दस पत्तियां सुबह-शाम बारीक़ पीसकर 250 ग्राम पानी में मिलाकर पिएं। तीन-चार दिन में आराम हो जायेगा। स्वप्नदोष दूर करने के लिए पंद्रह दिन तक ले।

5. ठंडे पानी में तौलिया

मूत्र में जलन, रुकावट होने पर- केवल ठंडे पानी में तौलिया गिला करके नाभि से निचे पेडू पर रखकर 15-20 मिनट लेटे रहने से ही जलन मिट जाती है।

5 comments

  1. for diabities

  2. For urinary trach infection

  3. Hello sir..meri age 20 years hai me bhut dubla hu mujhe apna weight and height increase krna h. ..please tell me mujhe kya krna chahiye..

  4. Mere sir ke bal bachpan se km h aur patle v hai mere age k bal to he hi ni. .pls tell me mujhe kya khana and lgana chahiye.

  5. सेक्स के बाद पेसाब मे जलन होने का कोय उपाय बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status