Thursday , 28 March 2024
Home » आयुर्वेद » जड़ी बूटियाँ » यौन शक्ति दायक और उत्तम वाजीकारक लहसुन पाक अनेक रोगों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे..!!

यौन शक्ति दायक और उत्तम वाजीकारक लहसुन पाक अनेक रोगों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे..!!

यौन शक्ति दायक और उत्तम वाजीकारक लहसुन पाक अनेक रोगों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे..!!

मर्दाना ताक़त, जोड़ो का दर्द , (सन्धिवात ), सायटिका, हिचकी, श्वास, सिर दर्द, अपस्मार, गुल्म, उदर रोग, प्लीहा, कृमि, शौथ, अग्निमान्ध, पक्षाघात, खांसी, शूल आदि के लिए उत्तम औषिधि – लहसुन पाक।

लहसुन पाक पोष्टिक आहार के रूप में वाजीकारक योग हैं। विवाहित पुरुषों के लिए यौन शक्तिदायक वृद्धक तो होता ही है साथ ही शरीर की सप्त धातुओं को पुष्ट और सबल करके शरीर को सुडौल और बलवान बनाने वाला भी है। आइये जाने लहसुन पाक बनाने की विधि।

बनाने की विधि :—-

लहसुन की 100 ग्राम कलियोँ को , इनका छिलका अलग करके , काट कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। एक लीटर दूध में एक गिलास पानी डाल कर, ये सभी टुकड़े डाल दें और गरम होने के लिए रख दें। उबल जाने पर जब दूध गाढ़ा हो जाये और मावा जैसा बन जाये तब उतार कर ठंडा कर लें और मिक्सी में पीसकर लुगदी बना लें।

एक कढाई में थोडा सा शुद्ध देशी घी गरम करके इस लुगदी को डाल दें और धीमी ( मंदी ) आंच पर पकाएं। जब लाल हो जाये तब इसे उतार लें यदि घी बच जाए तो अलग कर लें। अब इसमें आवश्यक मात्रा में शक्कर की चाशनी तैयार करें।

भुनी हुई लुगदी और केशर 1 ग्राम , लौंग 2 ग्राम ,जायफल 2 ग्राम ,दालचीनी 2 ग्राम , और सौंठ 5 ग्राम — इन सबको बारीक़ पीसकर चाशनी में डाल दें और भली-भांति मिला लें और थाली में फैला कर जमा लें यही लहसुन पाक है।

श्री कामदेव रस – कामी पुरुषों के लिए अमृत – स्त्री के गर्व को हरने वाला कामिनी गर्वहारी रस

श्री कामदेव रस – कामी पुरुषों का अमृत – स्त्री के गर्व को हरने वाला कामिनी गर्वहारी रस

लाभ और प्रयोग विधि :—-

यह पाक सुबह शाम ( रात को सोने से पहले ) एक-एक चम्मच की मात्रा में, मिश्री मिले हुए हलके गरम दूध के साथ कम से कम 60 दिन तक सेवन करना चाहिए।

इसके सेवन से जोड़ो का दर्द , (सन्धिवात ), सायटिका , हिचकी , श्वास , सिर दर्द, अपस्मार , गुल्म , उदर रोग , प्लीहा ,कृमि ,शौथ , अग्निमान्ध, पक्षाघात, खांसी, शूल, आदि अनेक रोगों को निरोगी बनाने में सहायक होता है तथा स्नायविक संस्थान की कमजोरी, व् यौन शिथिलता दूर करके बल प्रदान करता है।

एसे रोगों से ग्रस्त रोगी के अलावा यह पाक प्रौढ़ एवम वृद्ध स्त्री पुरुषों के लिए शीतकाल में सेवन योग्य उत्तम योग है।

Click here to Read. सर्दियों के लिए विशेष सौंठ पाक । 

 

Only Ayurved’s Exclusiveश्री कामदेव रस – कामी पुरुषों का अमृत – स्त्री के गर्व को हरने वाला कामिनी गर्वहारी रस

16 comments

  1. Thanks for the information. Sounds useful. Could u please let me know if its safe for heart patients and diabetics? Actually the problem, for which this article is, generally happens with Heart Patients and Diabetics, due to side effects of medication and some internal problems.
    Would it work for them too? And above that, is it safe for them?

    Thanks n regards.

  2. Best aayurved ideas

  3. NIMAI CHANDRA PATRA

    VERY GOOD INFORMATION.

  4. NIMAI CHANDRA PATRA

    IS THERE ANY TRAINING INSTITUTE IF SO PLEASE MAIL ME IN DETAILS.

    REGARDS

    NIMAI CHANDRA PATRA

  5. Sir, sex ke लहसुन पाक बानानै लियै बहत हि कसट दायक. ऐ दावा मिल याय़ तै आचचा हैगा. कँाहा मिले बाताय़ं तै आचचा हैगा.

  6. Shakkar ki chaashni or ghee ki quantity b bata dete

  7. Han ji Aka ka bataya gaya Garlic Meva bahot hi lav dayk hai ….

  8. Shakkar or ghee ki quantity bhi bta do

  9. Ye garlic pak kisi ayurvadic company dwara redimade milta hai kya agar milta ho to please mujhe bayaiye mera mo. No.hai 8005360645

  10. Sex ke dauran mera ling purn rup se utejit nahi ho pata he plz koi upay baaye

  11. Sir m bhut dubla patla hun or mera vajan bi bhut km h or mere gaal bi andar ki or ho gay h jaise chpka rakhe hon to koi desi nuskha btaiye vajan bdhane Ka jis se pure vajan bdh jay.plZ plZ plz plz

  12. Is it use full for diabetic patients.

  13. Sir panic ko sidha or lamba kerne ka bhi koi nuska h aapke. Panic chota tedha or ptla h. Please koi accha asan or asarkark nuska batayen. Thank you

  14. सर जी नमस्कार , मैंने सुना है कि, एंधा मछली के ऊपर बेसन (चने कि दाल का आटा ) रगड़कर बनाई गई गोलियों के सेवन 40 दिन करने से मर्दानगी बढती है , और क्या इसका उपयोग गर्मी में कर सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status