Thursday , 18 April 2024
Home » Kitchen » FOOD » 9 तरीकों से आप प्लास्टिक के चावल को आसानी से पहचान सकते हैं

9 तरीकों से आप प्लास्टिक के चावल को आसानी से पहचान सकते हैं

How to identify Plastic Made Rice. plastic wale chawal

चंद रुपयों के लालच में मिलावट खोर व्यापारी आपकी जान से खेल रहे हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट में एक पिटीशन के जरिए दिल्ली में नकली चावल की बात रखी गई थी। पिटीशन देने वाले सुग्रीव दुबे ने कोर्ट से कहा कि वह सरकार को दुकानों से सैंपल लेने का र्निदेश दें। यह चावल देखने में बिल्‍कुल असली लगता है पर बना प्लास्टिक का होता है। इसे असली के साथ मिला देने पर पहचान करना और मुश्किल हो जाता है। जरा सोचिए कि प्लास्टिक खाने के बाद पेट की क्या हालत होती होगी।

कैसे बनता है यह चावल

बिल्कुल सही जानकारी तो हासिल नहीं हो पाई मगर कहा जाता है कि यह चावल आलू, शकरकंद और प्लास्टिक को मिलाकर बनाया जाता है। यू ट्यूब पर कुछ वीडियो हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है नकली चावल कैसे बनता है मगर यह वीडियो कितने सच्चे हैं कहना मुश्किल है।

कैसे करें नकली चावल की पहचान

  • नकली चावल देखने में काफी चमकीला नजर आता है।
  • अगर दो तरह के नकली चावलों को आपस में मिलाया नहीं गया है तो सारे चावलों का आकार और मोटाई एक जैसी होगी।
  • तौल कर लेंगे तो असली चावल के मुकाबले यह कुछ ज्यादा मिलेगा क्योंकि इसका वजन हल्का होता है।
  • असली चावल में धान की भूसी मिल ही जाती है, नकली में नहीं।
  • पकते वक्त इसे सूंघने पर आपको अंतर पता लग सकता है। यह प्लास्टिक की तरह ही महकता है।
  • काफी देर पकाने के बाद भी यह ठीक से पकता नहीं है।
  • इस चावल के मांड (पकने के बाद बचा चावल का पानी) पर सफेद रंग की परत जम जाती है। अगर इस परत को धूप में रख दिया जाए तो ये प्लास्टिक बन जाएगी, जिसे जलाया जा सकता है।
  • यह चावल पानी में तैरता नहीं है क्‍योंकि यह सौ फीसदी प्लास्टिक नहीं होता इसमें आलू और शकरकंद भी मिला होता है।

इसी प्रकार से आप देसी घी की भी घर पर पहचान कर सकते हैं। ये जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ें।

[Must Read देशी घी की कैसे करे पहचान ]

3 comments

  1. chawal ka maand jamna ek prakritik niyam hai plastic ke avishkar ke pehle se hi ye suti kapdo ko karak banane ke liye kiya ja atah kramank 8, 9 , 10 tippaniya poornatah galat hai aisi jankari agyaanta ko barawa deti hai kripya iska sanshodhan kijiye.

  2. BHARAT SINGH TANK.

    VERY NICE SIR.G.THANKS.

  3. Prince maurya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status