Friday , 19 April 2024
Home » Major Disease » CANCER KA ILAJ » “कोलगेट-Colgate” बन सकता है कैंसर का कारण ..!!

“कोलगेट-Colgate” बन सकता है कैंसर का कारण ..!!

“कोलगेट-Colgate” बन सकता  है कैंसर का कारण ..!!

Colgate Causes  Cancer

कोलगेट एन दिनों टूथपेस्ट का मशहूर ब्रांड बन चूका है | हो सकता है के आप भी इस टूथपेस्ट ब्रांड की रोजाना बर्तों  कर रहे होगे |

आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है के कोलगेट में पाए जाने वाले केमिकलस कैंसर का कारण  बन सकता  है | अगर इस केमिकल ने एक बार आपके शरीर में जगह बना ली तो कैंसर का मुख्य कारण बन सकता है | कोलगेट में पाए जाने वाले केमिकल का नाम है “Triclosan”|

इस केमिकल की खास तोर पर डिओडोरेंट और हैण्ड सेनिटैज़ेर में  बर्तों  की जाती है | “Triclosan” डिटर्जेंट और एंटीसेप्टिक में भी पाया जाता है | किये गये अध्यन  में पता चला है के इस केमिकल से कैंसर हो सकता है | भारतीय सरकार को सब कुछ  पता होते हुए भी इस ब्रांड के खिलाफ कोई भी करवाई नहीं कर रहे |

ये केमिकल हमारी त्वचा पर कोई नुक्सान नहीं करता लेकिन जब ये केमिकल हमारे हार्मोन्स के सम्पर्क में आता है तो कई खतरनाक बीमारियों की वजह बनता है जैसे के कैंसर | Canada एक ऐसा देश है जिस में वो सारे  ब्रांड्स पर रोक लगी हुई है जो के कैंसर का कारण  बन सकते है | कोलगेट के खिलाफ सारे  सबूत होते हुए भी कोई करवाई नहीं की जाती क्युकि सब को ये लगता है के कोलगेट अपनी जगह सही काम कर रहा है , लेकिन इस के भयानक नतीजो से सब अनजान है | कई लोगो को इस के बारे में पहले पता नहीं था वो इस लिए अनजान थे , लेकिन कई लोगो को इस के बारे में पता था लेकिन उनहोने लोगो को सतर्क नहीं किया | अगर कोलगेट के बारे में सही रिसर्च नहीं की गयी तो लोगो को इस से होने वाली भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status