Friday , 19 April 2024
Home » Major Disease » Kidney » भिंडी का पानी करेगा शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल का इलाज़ – TREAT DIABETES, CHOLESTEROL AND KIDNEY DISEASES WITH OKRA WATER

भिंडी का पानी करेगा शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल का इलाज़ – TREAT DIABETES, CHOLESTEROL AND KIDNEY DISEASES WITH OKRA WATER

भिंडी का पानी  करेगा शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल का इलाज़

भिंडी Okra कोई मौसमी पौधा नहीं है (Okra plant isn’t seasonal) यह हर मौसम में उगाया जाता है और खाया जाता है यह खाने में कई तरीको से इस्तेमाल किया जाता है जैसे के सब्जी , आचार या सूप में | यह खाने में उतना ही स्वादिष्ट लगता है चाहे वो गर्मियों का सीजन हो या सर्दियों का |

भिंड़ी एक कुसुमित पौधा है जो दुनिया के कई हिस्सों में “लेड़िज फिंगर या Okra” के रुप में जाना जाता है | अगल अलग देशो में इसका नाम बेशक अलग हों लेकिन काम एक जैसा ही है , और अपनी फली के कारण बहुत महंगी हैं। इसे अक्सर कैरिबियन से लेकर चीन तक के व्यंजनों में उपयोग किया जाता है और इसकी लोकप्रियता हर समय बढ़ती जा रही है, खासकर जब से इस सब्जी का इस्तेमाल अचार के रुप में, साइड़ ड़िश या सूप की एक सामग्री के तौर पर किया जा सकता है, इसे इसके तेल के लिए भी उपयोग किया जाता है जिसे निकाला जा सकता है तथा भिंड़ी के तेल के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।

भिंडी के टेस्ट (Okra Taste) के बारे में तो आपको बेशक पता होगा लेकिन भिंडी के पानी Okra water के फयदों के बारे में आपको नहीं पता होगा | भिंडी के पानी से शुगर , किडनी की बीमारियाँ  , दमा और कोलेस्ट्रॉल जैसे जानलेवा बीमारियों का इलाज़ संभव है | आगे हम आपको बताएगे भिंडी का पानी कैसे तैयार किया जाए |

 ( Bhindi Ke Paani Ke Fyade)- Benefits of Okra water In Hindi )

सामग्री

  • 4 भिंडी – Okras
  • 1 कप साफ़ पानी – Water

विधि :-

पहले भिंडी का उपरी और निचला हिस्सा काट दीजिये और भिंडी को बीच में से काट दीजिये | और फिर भिंडी को एक कप पानी में डाल दीजिये और पूरी रात ऐसे ही छोड़ दीजिये | और दुसरे दिन इस मिश्रण का निचोड़ एक गिलास में निकाल लीजिये और उस निचोड़ में थोडा साफ़ पानी डाल लीजिये |

रोजाना सुबह खाली पेट (खाने से आधा घंटा पहले) इस मिश्रण के सेवन से आपको कुछ ही दिनों में हैरान करने वाले नतीजे प्राप्त होंगे |

Heart Re Booster – हृदय के लिए वरदान – आपके Heart की सम्पूर्ण सुरक्षा

Heart Re Booster. अगर आप High BP, कोलेस्ट्रॉल की दवा खा खा कर परेशान हो गएँ हैं या आपके हृदय रक्त वाहिनियों में इतनी ब्लॉकेज हो गयी है के डॉक्टर ने आपको ऑपरेशन की या बाय पास की या पेस मेकर की या स्टंट की सलाह दे दी हो या किसी रोगी को हार्ट अटैक आ चुका है और वो चाहता है के उसको दोबारा हार्ट अटैक ना आए तो अभी आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है, Only Ayurved आपके लिए लेकर आया है एक ऐसी बेहतरीन दवा जिसका नाम है Heart RE Booster अर्थात हृदय को पुनः शक्ति देने वाला.  इसका सेवन करने से आपकी वो दवाएं भी छूट जाएँगी जो डॉक्टर ने आपको उम्र भर लेने की सलाह दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status