Tuesday , 19 March 2024
Home » Rajiv Dixit » क्या आप अभी तक नही जानते राजीव दिक्सित जी कौन है ?जरुर पढ़े और जाने देश के महानायक को

क्या आप अभी तक नही जानते राजीव दिक्सित जी कौन है ?जरुर पढ़े और जाने देश के महानायक को

images

जीवन परिचय

राजीव दीक्षित का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद की अतरौली तहसील के नाह गाँव में राधेश्याम दीक्षित एवं मिथिलेश कुमारी के यहाँ 30 नवम्बर 1967 को हुआ था। फिरोजाबाद से इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त उन्होंने इलाहाबाद से बी० टेक० तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से एम० टेक० की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कुछ समय भारत के सीएसआईआर तथा फ्रांस के टेलीकम्यूनीकेशन सेण्टर में काम भी किया। तत्पश्चात् वे भारत के पूर्वराष्ट्रपति डॉ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ जुड़ गये।

योगदान

राजीव दीक्षित जी ने 20 वर्षों में लगभग 12000 से अधिक व्याख्यान दिये।भारत में 5000 से अधिक विदेशी कम्पनियों के खिलाफ उन्होंने स्वदेशी आन्दोलन की शुरुआत की।उन्होंने 9 जनवरी 2009 को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का दायित्व सँभाला।

राजीव दिक्सित जी के कार्य भगत सिंह ,राजगुरु, लाल बहादुर शास्त्री,वाग्भट,आर्यभट, आदि ने जो भी योगदान दिया था इस देश को उन सभी के योगदान का निचोड़ हमारे राजीव दिक्सित जी ने अपने जीते जी और भविष्य काल तक देते रहे गे ……………..

कार्य

  • मै अंकुर मौर्य मेरे शब्दों में राजीव दिक्सित जी के कार्य आप सभी के सामने रखना चाहता हूँ ————-
  • राजीव जी का सब से बड़ा कार्य – उन्होंने बी.टेक , एम.टेक डिग्रिया ले कर भी अपना कैरिय चमकाने विदेशे नही गए वे स्वदेशी से जुड़े और अपने गुरु श्री धर्मपाल जी के बताए गर पद चिन्हों पे चले.
    मेरे लिए ये सब से बड़ा काम इस लिए है की आज-कल बी.टेक करते ही इस देश के यूवाओ के पर निकलने लगते है या तो विदेश जाना चाहते है या फिर देश में ही रह कर अपनी झोलिया तिजोरिया भारते है अपने से ज्ञानी वो किसी को समझते ही नही है लेकिन राजीव जी ने सारी जिंदगी देश के लिए कार्य किया देश को खड़ा करने की योजनाए बनाई और सुझाव दी मुझ जैसे चेतन शून्य व्यक्ति को चेतना और एक राह दी …
    अब कम शब्दों में ज्यादा बात लिखू ग नही तो लेख  बोरिंग हो जाए गा ————
  • हम अभी भी गुलाम है ये बात पुरे प्रमाण के साथ राजीव जी ने सब के सामने रखी यकीन न आए तो इस लिंक पे जाए
    https://www.youtube.com/watch?v=x20mdZDYkKg
  • हमारी कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई राजीव जी ने सामने रखी पुरे प्रमाण के साथ कोई इस बात को झुटला नही सकता है यकीन न आए तो इस लिंक पे जा कर देखे
    https://www.youtube.com/watch?v=HBn6CIRxmog
  • अंग्रेजी भाषा की गुलामी और अंग्रेजी की सच्चाई राजीव जी ने सामने लाइ इस लिंक पे देखे 
    https://www.youtube.com/watch?v=ZcpZ2p0K340
  • कला धन श्री रामू काका नही बल्कि हमारे राजीव दिक्सित प्रमाण के साथ लाए थे जो आप रामू काका को देखते थे न टीवी पे की पन्नों ही पन्नों की फाइल दिखा रहे है वो वास्तम में सभी दस्तावेज राजीव जी ने इकट्टे किये थे इस लिंक पे दे
    https://www.youtube.com/watch?v=e3es5EKgyyY
  • मैगी की सच्चाई राजीव जी ने आज से २० साल पहले बता दी थी जो अब जा कर बेन हुई है 
    https://www.youtube.com/watch?v=adULiWXwqHM
  • नेहरु की सच्चाई राजीव दिक्सित जी के द्वारा 
    https://www.youtube.com/watch?v=A5NBeU-u1sU
  • इन्द्रा गाँधी की सच्चाई सोनिया गाँधी की सच्चाई सरद पवार पी चितंबरम 


    https://www.youtube.com/watch?v=9qXURGOKJOE
  • होर्लिक्स, बोर्नविटा कॉम्प्लान , कोलगेट पेपसुडेंट आदि  की सच्चाई
    https://www.youtube.com/watch?v=9qKhqlS1_LY
  • विज्ञापनों को झूट का पर्दाफास किया
    https://www.youtube.com/watch?v=x_ZV9TyRrPg
  • टीवी का पर्दाफास किया
    https://www.youtube.com/watch?v=OdCVRsj38vY
  • अश्लीलता का पर्दाफास
    https://www.youtube.com/watch?v=wI7foiSejO8
  • रेप के कारण का पर्दाफास किया
    https://www.youtube.com/watch?v=0AIT26-1El4
  • फ डी आई , भूमि अधिग्रहण बिल का पर्दाफास
     https://www.youtube.com/watch?v=BPjlmc8_GT4
  • राजनेतिक पार्टियों का पर्दाफास
     https://www.youtube.com/watch?v=ERpKXAY7vmI
  • अमेरिका चीन पाकिस्तान का पर्दाफास 
  • एलोपेथिक चिकित्सा का पर्दाफास किस तरह पथ से भटक कर लुटा जा रहा है 
  • गोउ हत्या का पर्दाफास 
  • विदेशी कंपिनयो की लूट का पर्दाफास 
  • इस्कोन मंदिर का पर्दाफास
  • कानून व्यवस्थाओ का पर्दाफास 
  • जनगनमन का पर्दाफास ये चापलूस गीत है यू टुब करे राजीव दिक्सित लिख के 
  • टेक्स सिस्टम का पर्दाफास 
  • आई आई टी का कॉलेज  पर्दाफास 
  • भारतीये संस्कृति पर व्याख्यान 
  • गोउ चिकित्सा व्याख्यान 
  • जेविक खेती व्याख्यान 
  • स्वास्थ्य की जानकारी और उपचार  शरीर की सभी बीमारियों का सरल इलाज स्वयम कैसे करे इस पर व्यख्य्ना 
  • अर्थ्व्य्वस्था को सुधारने के उपाए पर व्याख्यान एवं सुझाव 
  • चीनी , आयोडीन यूक्त नमक का पर्दाफास 
  • रोजगारी बढ़ाना देश को फिर मजबूत बनाना आदि के सुझाव 
  • लिखना तो बहुत था लेकिन सब यू टुब पे है आप खुद ही देखे या  गूगल करे और पढ़े
  • कुल मिला कर समाज के हर छेत्र के बारे में अध्यन कर सच्चाई बताई है पुरे प्रमाण के साथ
    अधिक जानकारी के लिए गूगल या यूटूब करे राजीव दिक्सित जी लिख करनोट – राजीव दिक्सित जी के व्याख्यान (ऑडियो) सुन के आप की जिंदगी बदल जाए गी यकीन मानिए गा जिस ने भी उन्हें सुना है न उस के मन में क्रान्ति उत्तपन हो जाए गी यकीन न आए तो आप खुद ही सुन कर देखे देश की लूट जान कर आप के पेरो तले जमींन खिसक जाए गी 

मृत्यु

30 नवम्बर 2010
बड़े दुःख से लिखना पड़ रहा है की ……………
जिस व्यक्ति ने अपने जीवन के २० साल स्वदेशी अभियान चलाया,
जिस व्यक्ति को  अपने जीवन में २० साल तक डॉक्टर की आवश्यकता ही नही पढ़ी,
जिस ने अपने जीवन के २० साल घूम घूम के लाखो करोडो लोगो को स्वस्थ रहना सिखाया, गंभीर से गंभीर इलाज के सफल इलाज बताए ,
असाध्य रोगों से लोगो को रोग मुक्त किया,
कैंसर, कोमा, ब्रेन ट्यूमर , गेंग्रिन ,  ह्र्दय घात जैसी घात बीमारी के सफल और सुलभ उपचार किये थे
उस महान व्यक्ति को ४२ साल की उम्र में उनके जन्म दिन के दिन ह्रदय घात आ जाए क्या ऐसा हो सकता है ???????????
जिस ने कभी गुटखा नही खाया ,
तम्बाकू नही खाया , बीडी सिगरेट नही पी, शराब नही पी , स्वदेशी उत्पाद उपयोग किये जीवन में , योग किया, सरसों का तेल , सिंह दाने का तेल , देशी गाय का घी ही खाया हो
क्या उस व्यक्ति को ह्र्दय घात आ सकता है ?????????
सबसे बढ़ी बात जिस व्यक्ति ने ह्र्दय घात की आपातकालीन स्थिति का इलाज लोगो को घूम घूम के हजारों बार बताया हो…

क्या उस व्यक्ति को स्वयम ह्रदय घात आने पे क्या वह अपना उपचार नही कर सकता ???????????????
मै अंकुर मौर्य मुझे भी मालूम हो गया है की ह्रदय घात(Heart attack) आने पे Aconite -200 की ती न खुराक देते है मरीज की जान तो  बच ही जाए गी
और ये बात मुझे राजीव जी से ही मालूम पढ़ी थी
तो जब मुझे ये बात राजीव जी से मालूम पड़ी तो क्या राजिव जी को ह्रदय घात होने पे उन्होंने इस दवा को नही अजमाया होगा ??????????
दोस्तों आप अब समझ जाओ की मामला क्या होगा
पहली बात तो राजीव जी को ह्र्दय घात आ नही सकता क्यू की वो एकदम स्वस्थ थे और स्वदेशी और योग किया करते थे
और योग की जान करी रखें वाले मित्र जानते होंगे की २० साल से जो योग करे और वाग्भट जी  की दिनचर्या का पालन करे
वो स्वस्थ रहे ग !
जो ये कहे की राजीव दिक्सित जी की मृत्यु हरदय घात से हुई है उस की क्या मंसा होगी आप समझ ही जाए!

यह लेख मेरे द्वारा मेरे व्यक्तिगत विचार व्यक्त करता है यदि किसी भी प्रकार की गलती हो लेख में तो कृपा माफ कीजिये गा
   

     अंकुर मौर्य 
(स्वदेशी भारत )

5 comments

  1. Thanks for sharing Good information available on your website.
    Are you manufacturing products also? If so, please provide us list of products being manufactured by you.

    Thanks

  2. Please send desi nuskhe on our email.

  3. Sir,
    Any treatment of chickenpox scars

  4. Please send desi nukshe on my e mail id

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status