Saturday , 20 April 2024
Home » पेड़ पौधे » aloe vera » औषधीय गुणों का भण्डार और संजीवनी है एलोवेरा।

औषधीय गुणों का भण्डार और संजीवनी है एलोवेरा।

औषधीय गुणों का भण्डार और संजीवनी है एलोवेरा।

Aloe Vera ke fayde, Benefit Of Aloe Vera, aloe vera ke fayde

एलोवेरा को आयुर्वेद में संजीवनी कहा गया है। त्‍वचा की देखभाल से लेकर बालों की खूबसूरती तक और घावों को भरने से लेकर कैंसर से सुरक्षा तक इस चमत्‍कारिक औषधि का कोई जवाब नहीं है। एलोवेरा एक औषधीय पौधा है। इसे ग्वारपाठा, घीकवार और घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। एलोवेरा के जूस का सेवन करने से शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है। एलोवेरा में एक जड़ी-बूटी की तरह कई गुण होते हैं। आइए जानते हैं एलोवेरा के गुणों के बारे में…..


* नजले-खांसी में एलोवेरा का रस दवा का काम करता है। इसके पत्ते को भूनकर रस निकाल लें और आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने से नजले-खांसी में फायदा होता है।

* जलने या चोट लगने पर एलोवेरा जेल या एलोवेरा को छिलकर लगाने से आराम मिलता है। जली हुई जगह पर एलोवेरा जेल लगाने से छाले भी नहीं निकलते और तीन-चार बार लगाने से जलन भी खत्म हो जाती है।

* अगर आपकी उम्र बढ़ रही हैं तो इसके सेवन से आप फिर से जवानी महसूस करेंगे और आपकी बढ़ती उम्र के साइन आपके चेहरे पर झालकने नहीं देगा।

* इसके सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं और आपको बीमारियो से लड़ने में मदद मिलती हैं।

* एलोवेरा का रस बालों में लगाने से बाल काले, घने और मुलायम रहते हैं।

* एलोवेरा का रस बवासीर, डायबिटीज और पेट की परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है।

* एलोवेरा से मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बों और आखों के काले घेरों को दूर किया जा सकता है।

* एलोवेरा एक बेहतरीन स्किन टोनर है। एलोवेरा फेशवॉश से त्‍वचा की नियमित सफाई से त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल निकल जाता है, जो पिंपल्‍स यानी कील-मुहांसे को पनपने ही नहीं देता है।

* एलोवेरा गंजेपन को भी दूर करने की ताकत रखता है।

* एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी दूर होती है।

* एलोवेरा के जूस से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।

* फटी एड़ियों पर एलोवेरा लगाने से बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं।

* एलोवेरा का जूस ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है।

* एलोवेरा का रस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार और स्वस्थ होते हैं।

* सरसों के तेल में एलोवेरा के रस को मिलाकर सिर धोनें से पहले लगाने से बालों में चमक आती है।

* एलोवेरा का जूस त्वचा की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा स्वस्थ दिखाई देती है।

* एलोवेरा को सरसों के तेल में गर्म करके लगाने से जोड़ों के दर्द को कम किया जा सकता है।

* एलोवेरा का जूस नियमित पीने वाला व्‍यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता है।

* एलोवेरा जूस के सेवन से पेट के रोग जैसे वायु, अल्सर, अम्‍लपित्‍त आदि की शिकायतें दूर हो जाती हैं। पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में इससे बड़ा कोई औषधि नहीं है।

* जोडों के दर्द और रक्त शोधक के रूप में भी एलोवेरा बेजोड़ है।

* तेज धूप में निकलने से पहले एलोवेरा का रस अच्छी तरह त्वचा पर लगाने से त्वचा पर सनबर्न का कम असर पड़ता है।

* एलोवेरा को सौंदर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे एलोवेरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन में भी इस्तेमाल किया जाता है।

 

[ये भी पढ़ें – कर सकते हैं लाखो की कमाई एलो वेरा की खेती से]

 

5 comments

  1. I don’t believe that aloe vera has so many health benefits. Plenty of aloe vera plants in my house but never use it. Now I’ll make it part of my everyday life and take benefits of it.

  2. I am a daily reader of your site & my pairent were Aurvadic Dactor .

  3. sunbahri bimari ka ilaij btaeye

  4. Ji mere shir mr ek tarf dard hota hai AGR ap koi davai btao

  5. एलोवेरा की कितने प्रजाती होती हैक्या एलोवेरा की कोइ हानिकारक प्रजाती भी होती है

  6. ulcerative colitis ke liye best ilaj kya hai? Agar hai to please batayen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status