Saturday , 20 April 2024
Home » HAIR-CARE » Hair » बालों की जूँ का करे मिनटों में सफाया – CHEAP WAY TO GET RID OF THE HEAD LICE ALMOST INSTANTLY!

बालों की जूँ का करे मिनटों में सफाया – CHEAP WAY TO GET RID OF THE HEAD LICE ALMOST INSTANTLY!

जूँ एक छोटा परजीवी (parasite) है जो बालों की जड़ों और बालों के निचले हिस्से पर चिपके रहते हैं, जहां यह सिर की त्वचा से खून को पीकर जिंदा रहते हैं। बच्चों में जूँ (lice in kids) होने की समस्या आम है। यदि आप जूँ वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो यह आपको भी हो सकते हैं। साथ ही इंफेक्टेड व्यक्ति का सामान जैसे कंघी (Comb) और कपड़े (Cloths) आदि इस्तेमाल करने से भी जूँ होने की संभावना रहती है।

सिर में जूँ होने का सबसे आम लक्षण है सिर में खुजली होना और सिर की त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना। यह बहुत तेजी से बढ़ते हैं इसलिए इन्हें जल्दी खत्म करना बहुत मुश्किल होता है। कुछ घरेलू उपचार के द्वारा जूँ से निजात पाई जा सकती है।

कई लोग सिर की जूँ से छुटकारा पाने के लिए बाजारू दवाइयों का इस्तेमाल करते है यह जानते हुए भी के वे प्रोडक्ट्स chemicals से भरपूर है और इन products का हामरे सेहत पर कितना बुरा असर पड़ सकता है ख़ास कर बच्चों की सेहत पर | किसी भी बिमारी के इलाज़ के तौर पर आयुर्वेद का सहारा लिया जा सकता है |

तो आये जानते है कैसे करे सिर की जूँ का आयुर्वेदिक इलाज़ | वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के | बच्चों की सेहत के मद्देनजर यह नुस्खा ख़ास कर बच्चों के लिए बनाया गया है |

सामग्री :-

  • सफेद सिरका (White Vinegar)
  • Mouthwash
  • जूँ कंगा (Lice Comb)
  • शावर टोपी (Shower Cap)

विधि :-

  • पहले बच्चे के सिर को mouthwash से धो कर गीला करें | और 60 मिनटों के लिए शावर कैप पहन लें |
  • अब शावर कैप को उतार कर बालों को सिरके से धो लें और फिर 60 मिनटों के लिए शावर कैप पहने |
  • इस सब के बाद बालों को शैम्पू से धो कर साफ़ करें और lice comb से बालों को कंगा करें |

इस प्रयोग से बाल जूँ और जूँ के अंडे (eggs) रहत हो जायंगे |

दोस्तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें | धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status