Tuesday , 23 April 2024
Home » Uncategorized » Home Remedies To Remove Chickenpox Scars – चिकनपॉक्स के दाग दूर करने के उपाय !!

Home Remedies To Remove Chickenpox Scars – चिकनपॉक्स के दाग दूर करने के उपाय !!

किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, खान पान में लापरवाही बरतने, अत्यधिक ठंड या गर्मियों में गर्मी पड़ने के कारण चेचक ( Chickenpox ) बड़ी आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को हो जाता है। जिसे आम भाषा में चिकन पॉक्स ( Chickenpox ), छोटी माता या बड़ी माता के नाम से जाना जाता है। इस समस्या के होने पर त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलते है जिनमे पानी भर जाता है। Chickenpox Scars

लेकिन समस्या ठीक हो जाने के बाद ये दाने सूखने लगते है और पपड़ी जन्मे लगती है जिसके बाद उस जगह दाने के निशान और गड्ढे बन जाते है। जो बाद में काफी खराब लगते है। वैसे बड़ों की माने, तो ऐसे निशान केवल तभी पड़ते है जब या तो उन्हें छू लिया जाए या उन्हें नाखूनों को खरोंच लिया जाए।चेचक के दाग ( Chickenpox Scars ) दूर करने के घरेलू उपाय .. ( Chickenpox Scars )

क्योंकि यह समस्या पुरे शरीर में एक समान रूप से होती है तो उसके लिए विशेष सावधानी बरतना काफी मुश्किल हो जाता है। बड़े तो एक बार फिर भी केयर कर लें लेकिन बच्चे समझाने के बाद भी नहीं मानते और परिणामस्वरूप उनके फेस पर ऐसे दाग ( Chickenpox Scars ) रह जाते है। पुरे शरीर के दाग ( Chickenpox Scars ) तो जाते जाते ठीक हो ही जाते है लेकिन फेस के दाग ( Chickenpox Scars ) देखने में तो अजीब लगते ही है साथ-साथ लोग भी इन दागों  ( Chickenpox Scars ) का काफी मजाक बनाते है।

यूँ तो बाजार में इन दागों ( Chickenpox Scars ) को हटाने की एलोपेथिक दवायें मौजूद है लेकिन उनके इस्तेमाल से मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाते। ऐसे में जीवन भर इन दागो के साथ रहना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि ये न केवल आपके लिए हिचक का कारण बनते है बल्कि आपकी सुंदरता को भी प्रभावित करते है। इसीलिए आज हम आपको चेचक के दाग ( Chickenpox Scars ) दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप इन दागों को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर सकते है। तो आइये जानते है उन घरेलू उपायों के बारे में – ( Chickenpox Scars )

चेचक के दाग ( Chickenpox Scars ) दूर करने के घरेलू उपाय :-

चिकनपॉक्स के दाग ( Chickenpox Scars ) त्वचा के भीतर तक होते है जिन्हे हटाने उतना आसान नहीं है जितना सुनने में लगता है। ऐसे में दवाइयों का प्रयोग करना समस्या को बढ़ाने के बराबर है। क्योंकि चिकन पॉक्स ( Chickenpox ) होने के बाद व्यक्ति का शरीर बहुत कमजोर हो जाता है जिससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी चीज का प्रयोग नुकसाहदेह हो सकता है। नीचे हम कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिनकी मदद से इस समस्या का परमानेंट इलाज किया जा सकता है।

1. नींबू : इन दागों को हटाने के लिए आप नींबू का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए आपको रोजाना कुछ देर के लिए नींबू को दागों पर हलके हाथों से रगड़ना होगा। रगड़ने के बाद आधा घंटे तक रखें और फिर चेहरा साफ कर लें। रोजाना इसके इस्तेमाल से दाग हलके होकर गायब होने लगेंगे। ( Chickenpox Scars )

2. एलोवेरा : एलोवेरा स्किन की समस्यायों के लिए रामबाण के रूप में कार्य करता है। चेचक ( Chickenpox ) के दागों के लिए एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर उसे दागों पर लगाएं। रोजाना लगाने से दाग और निशान अपने आप ठीक हो जाएंगे। ( Chickenpox Scars )

3. लहसुन : इन दागों को हटाने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते है। प्रयोग के लिए लहसुन की कलियों को छीलकर पीस लें और रस को निकालकर अलग रख लें। दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल अपने दागों पर करें। दाग ठीक होने लगेंगे। ( Chickenpox Scars )

4. शहद : इस उपाय के लिए शहद को हाथ में लेकर दागों पर लगाएं। कुछ देर रखें और फिर फेस साफ़ कर लें। दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करें निशान अपने आप हलके होकर ठीक होने लगेंगे। ( Chickenpox Scars )

5. टमाटर : टमाटर के विटामिन सी वाले गुण दागों को हल्का करने की भी क्षमता रखते है। इसके लिए टमाटर के जुड़े को निकलकर उसे दागों पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद उसे पानी से साफ़ कर लें। आप चाहे तो नींबू के रस और टमाटर के रस को मिलाकर भी प्रयोग कर सकते है। ( Chickenpox Scars )

6. बेकिंग सोडा : यह स्किन के pH level को संतुलित रखने में मदद करता है। चेचक के दाग हटाने के लिए थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर दागों पर लगाएं और मसाज करें। कुछ ही दिनों के प्रयोग से अंतर दिखने लगेगा। ( Chickenpox Scars )

7. पपीता : पपीता भी स्किन से संबंधित समस्यायों को दूर करने की क्षमता रखता है। इसके लिए एक कप पपीता ले और उसमे 5 चम्मच दूध और 5 चम्मच चीनी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने दागों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट रखें और फिर साफ़ कर लें।

8. ओलिव आयल : ओलिव आयल और चंदन मिलाकर भी आप इन दागों को दूर कर सकते है। इसके लिए दोनों को मिलाकर फेस के दागों पर लगाएं। रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी। ( Chickenpox Scars )

9. नारियल तेल : सिर्फ चेचक के ही नहीं बल्कि स्किन पर मौजूद हर तरह से दाग धब्बे दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए नारियल तेल को हाथों में लेकर दागों पर लगाएं। और मालिश करें। दिन में 3 से 4 बार मालिश करने से दाग अपने आप ही दूर हो जाएंगे। ( Chickenpox Scars )

10. नीम की पत्तियां : नीम की पत्तियों में बहुत से एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी बायोटिक, एंटी ऑक्सीडेंट आदि गुण पाए जाते है जो स्किन से संबंधित सभी समस्यायों को दूर करने की क्षमता रखता है। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले फेस पर नीम की पत्तियों का लेप लगा लें और अगली सुबह इसे धोएं। इस उपाय से नियमित प्रयोग से निशान अपने आप ही ठीक हो जाएंगे। ( Chickenpox Scars )

इन चीजों का भी रखें ध्यान :- त्वचा को धोने के लिए सामान्य पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
चेचक ( Chickenpox ) होने पर स्किन का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस दौरान किसी भी तरह की क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
दाने सुख जाने के बाद आने वाली पपड़ी को नाखूनों से नहीं उतारना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो उसके दाग रह जाते है।
चेचक ( Chickenpox ) के दागों से बचने के लिए दानों को कभी हाथों से नहीं फोड़े और न ही पपड़ी को खुरचे इन्हे स्वतः ही ठीक होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status