Wednesday , 4 December 2024
Home » दन्त मंजन » दांतों के पीलेपन और रोगों के लिए हितकर अनेक प्रकार के मंजन,अचूक व कारगर है -बनाकर पूर्ण लाभ ले |

दांतों के पीलेपन और रोगों के लिए हितकर अनेक प्रकार के मंजन,अचूक व कारगर है -बनाकर पूर्ण लाभ ले |

दांतों के पीलेपन और रोगों के लिए हितकर अनेक प्रकार के मंजन,अचूक व कारगर है -बनाकर पूर्ण लाभ ले |

आज हम आपको दांतों के लिए बहुत ही कारगर और उपयोगी विभिन्न प्रकार के दन्त मंजन के नुस्खे

बताने जा रहे है जो अचूक और रामबाण हे | दांतों के हर प्रकार के कष्ट से बचाव के लिए जरुर

बनाकर अजमाए |अवश्य लाभ होगा |

1 .-आसान मंजन –

दांत पीड़ा, मसुडो से खून बहना , दांतों का हिलना इत्यादि रोगों के अतिरिक्त यह मंजन दांतों को स्वच्छ

और चमकदार बनाता है | प्रतिदिन भोजन के उपरान्त उपयोग किया करे |

विधि-

बादाम के छिलके का कोयला 12 ग्राम ,भुनी हुई फिटकरी 6 ग्राम , लाहोरी नमक 3 ग्राम और कालीमिर्च

1 ग्राम | सबको सुरमे जेसा बारीक़ पिस ले | नित्य सुबह -शाम ऊँगली से दांतों पर खूब मला करे |

मंजन मलने से आधा घंटा बाद कुल्ली किया करे | यदि उसी समय कुल्ली किया तो मेल साफ नही होगा |

2 .-अन्य योग –

विधि –

सेंधा नमक और समुंद्र झाग |दोनों को समभाग मात्रा में लेकर खरल में डालकर खूब खरल करे | बहुत

बारीक़ होने पर शीशी में डाले | यथा विधि मंजन के रूप में प्रयोग करे | मेले कुचले से भरे हुए खराब

दांत तो तीन दिन के उपयोग से मोटी के समान उज्ज्वल हो जायेंगे |

3 .- अन्य अचूक योग –

सर्व प्रकार के दन्त रोगों के लिए यह अचूक और एकमात्र दवा हे |विशेष हिलते हुए दांतों को अपने स्थान

पर जमा देना इसका एक साधारण चमत्कार है |

विधि –

10 ग्राम सीसा लेकर किसी लोहे की कडछी में डालकर आग पर रखे | जब पिघल जाये तब उसमे आक

की जड की ताजा लकड़ी फिराते रहे | थोड़ी देर बाद सीसे की भस्म बन जाएगी | अब इसमें एक ग्राम

काली मिर्च , तीन ग्राम नमक मिलाकर बारीक़ पिस ले | इसे सावधानी से शीशी में रख ले | दोनों

समय दांतों पर अंगुली से मला करे |दांतों के सब रोगों का नाश हो जायेगा |

4 .-मुक्ता मंजन –

इसको कुछ दिन लगते रहने से बहुत मेले और खराब दांत मोतियों जेसे चमकदार बन जाते है | मुख

की दुर्गन्ध भी नष्ट हो जाती है |

विधि –

बड़ी हरड का कोयला 6 ग्राम , हिरा कसीस 2 ग्राम , खाने का नमक 3 ग्राम और कालीमिर्च 1 ग्राम

सबको बारीक़ पीसकर रख ले | प्रतिदिन दांतों पर मला करे | यदि ब्रस से उपयोग में ले तो अच्छा है |

5 .-सुगन्धित मिस्सी –

दन्त रोगों के लिए यह अचूक ओषधि है | दांतों को सफेद और चमत्कार बनाना इसका साधारण

काम है |

विधि –

सेलखड़ी 6 ग्राम , छोटी इलायची 1 ग्राम और नमक 3 ग्राम | सबको बारीक़ पीसकर दोनों समय

दांतों पर मले | दांत बड़े सुंदर हो जायेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status