आज के जेनरेश्न के लोगों का फैशन तब तक पूरा नहीं होता जब तक वह अपने पूरे शरीर में डियोड्रेंट Deodorant ना छिड़क लें। लोगों का डियोड्रेंट को कॉलेज या ऑफिस में लगाकर जाना तो आम बात है, लेकिन अब बहुत से लोग इसे घर में भी लगाने लगे हैं। ठंड के समय में विशेषकर लोग इस सुगंधित हवा यानि कि डियोड्रेंट Deodorant का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ठंडा पानी को छूने से अच्छा वह डियोड्रेंट से ही नहाना ज्यादा पसंद करते हैं। Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
सिर्फ युवा ही नहीं, अब तो बच्चे और बड़े-बुढ़ें भी इस शौक के दिवाने हो गए हैं। यूं तो डियोड्रेंट Deodorant का इस्तेमाल लोग ज्यादातर तब करते हैं जब वह काम पर जाते हैं ताकि उनके शरीर से पसीने की दुर्गन्ध ना आने पाए। भला गंदी बदबु किसको पसंद होगी… Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
डियोड्रेंट Deodorant का इस्तेमाल नहीं करने वाले लोगों के शरीर से जब पसीने की गंदी बदबु आती है तो उनके आस-पास बैठे लोग दूर भाग जाते हैं। आज आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आपके डियोड्रेंट Deodorant में सिंथेटिक तो होता ही है, साथ ही इसमें कई प्रकार के रसायन भी भरे रहते हैं। यहीं नहीं, बल्कि किसी-किसी डियो में तो जहर भी डला रहता है। Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
जी हाँ ! अगर आप को भी महंगे Deodorant लगाने का शौक है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि Deodorant में इस्तेमाल होने वाला एलुमिनियम आपके लिए जानलेवा हो सकता है. Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
आम तौर पर महिलाये अवंम पुरुष घर से बहार निकलते हुए Deodorant का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर ये Deodorant कंधो के नीचे और छाती के आस पास लगाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इन Deodorant में पाया जाने वाला aluminium chloro-hydrate, aluminium zirconium महिलाओ में होने वाले स्तन कैंसर (Breast Cancer) की सम्भावना को बहुत बढ़ा देता है इसके इलावा ये प्रोस्टेट कैंसर और Alzheimer जैसी बिमारियों को पैदा करता है. Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
Nov. 2015 में हुए Journal of Inorganic Biochemistry के एक अध्यन से ये बात सामने आई है के एल्युमीनियम युक्त Deodorant से महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर की शिकायत साधारण महिलाओं की तुलना में कहीं ज्यादा है. क्योंकि aluminium की प्रवर्ती विषाक्त (toxicity) है, जिसके लगातार इस्तेमाल से ऐसी गंभीर बीमारिया लगातार पनप रही हैं. Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body
इस लिए हम पाठको से अनुरोध करते हैं कि वो Deodorant खरीदते समय ingredients की लिस्ट में aluminium chloro hydrate या aluminium zirconium जरूर चेक करें अगर ये आपको लिस्ट में दिखें तो उसे ना खरीदें. हम ये भी अनुरोध करते हैं कि जितना हो सके Deodorant वगैरह को शारीर के सवेंदनशील हिस्सों पर ना लगायें. Deo ke nuksan, Deodorant is danger for body