Friday , 19 April 2024
Home » Beauty » facial hair » अनचाहे चहरे के बाल और शरीर के बाल गायब सिर्फ 15 मिनटों में – Beauty Tips

अनचाहे चहरे के बाल और शरीर के बाल गायब सिर्फ 15 मिनटों में – Beauty Tips

कई औरतों के मुह पर बाल ( चहरे के बाल ) आने लगते है जो दिखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते | वह उनेह हटाने के कई तरीके अपनाती है और नतीजे में अपना सॉफ्ट फेस खराब कर बैठती है |

आज हम आपके लिए बाल हटाने का घरेलू और आसान नुख्सा लेकर आये है जिससे ना सिर्फ आपके अनचाहे चेहरे के बाल हट जाएगें साथ ही साथ आपका फेस पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगा | यह मिश्रण मिनरल और विटामिन्स से भरपूर है| आपको सिर्फ 3 औष्दियों की आवश्यकता है जो आपको आसानी से अपने घर में ही प्राप्त हो जाएगीं |

आये देखते है कैसे आप पा सकते है सॉफ्ट और उन्चाहे बालो से रेह्त फेस  सिर्फ 15 मिनटों में |

Slide1

विधि
Slide2

बाल हटाने के घरेलु नुस्खे ये भी कर सकते है .

1. चीनी से बाल कैसे हटाए

1. पैरों और हाथों से बाल साफ करने के लिए ज्यादातर वैक्सिंग का ही सहारा लिया जाता है जिसमें काफी दर्द होता है। अनचाहे hair removal के लिए घर पर भी वैक्स बना कर इस्तेमाल कर सकते है।

2. देसी चीनी (sugar) को पिघला कर इसमें शहद और नींबू का रस मिला कर इसे वैक्स की तरह इस्तेमाल करे।

3. फेस पर चीनी रगड़ने से भी बाल साफ होने लगते है, इस उपाय को करने के लिए पहले चेहरे को पानी से धो ले फिर चीनी का प्रयोग करे। एक हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे से बाल गायब होने लगते है।

2. पपीता

  • चेहरे के बाल खत्म करने के उपाय में पपीता भी उपयोग किया जा सकता है। पपीते को काट कर इसे पीस ले फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला कर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाए और 10 से 15 मिनट के बाद धो ले।
  • इस घरेलू उपचार से बाल खत्म होने के साथ साथ चेहरे का रंग भी साफ होता है।

3. अंडा (Egg)

  • अंडे के सफेद भाग में चीनी और मक्के का आटा मिलाकर पेस्ट बना ले और 10 मिनट तक फेस पर मसाज करे फिर 5 मिनट बाद चेहरा धो ले। हफ्ते में 2 से 3 बार इस उपाय को करने पर face hairs remove होते है और चेहरा साफ़ होता है।

4. दलिया से Baal Remove Karna   

  • एक चम्मच दलिया (ओटमील) 2 चम्मच नींबू का रस और थोड़ा शहद मिलाकर इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करे।
  • इस देसी नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार करने से चेहरे के बाल खत्म करने और निखार लाने में मदद मिलती है।

5. हल्दी

चेहरे के बाल हटाने के टिप्स में हल्दी में थोड़ा सा नमक, कुछ बूंदे नींबू के रस की और थोड़ा दूध मिलाकर फेस पर लगाने से काफी फायदा मिलता है।

अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स – Unwanted Hair Removal Tips in Hindi

  • बाल हटाने वाली क्रीम से भी शरीर से अनचाहे बालों का समाधान किया जा सकता है पर बाल हटाने की क्रीम को कभी चेहरे पर प्रयोग नहीं करे।
  • ब्लीच कर के चेहरे के बालों को छुपा सकते है, ब्लीचिंग से बालों का रंग त्वचा के रंग जैसा हो जाता है जिससे चेहरे पर बाल दिखना बंद हो जाते है।
  • शरीर से बाल निकालने के लिए वैक्स का सहारा ले सकते है पर वैक्सिंग से अंडरआर्म हाथ पैरों और छाती के बाल हटाने में काफी दर्द होता है।
  • थ्रेडिंग भी फेस के बाल खत्म करने का तरीका है। threading से वैक्सिंग के मुकाबले दर्द कम होता है। होठों, आइब्रो और चेहरे से बाल हटाने क लिए ये आसान तरीका है।
  • अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट भी करवा सकते है पर ये इलाज काफ़ी महंगा होता है और इसमें काफी समय भी लगता है।
  • फेस से बाल हटाने के लिए शेव भी कर सकते है पर शेविंग के बाद बाल पहले से जादा मोटे और काले निकलते है, इसलिए फेस के बाल निकालने के लिए महिलाओं को शेविंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • हमारी खाने पीने की गलत आदतों और गलत जीवनशैली का असर body हार्मोंस पर पड़ता है, इसलिए किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली का पालन करे और और खाने पीने में हेल्थी आहार खाए।

शरीर और चेहरे से बाल हटाने के आसान तरीके

  • घरेलू तरीके और उपाय से चेहरे के बालों से छुटकारा पाया जा सकता है पर ये 1 या 2 दिन का काम नहीं है। नियमित रूप से ये नुस्खे करके बिना hairs removing cream के फेस से बाल खत्म किये जा सकते है।
  • नमक वाले पानी में रुई भिगो कर फेस पर मसाज करे। लगातार 5 से 7 दिन ये उपाय करने से बाल खत्म होने लगेंगे।
  • पुदीने की चाय (mint tea) पीने से भी शरीर और चेहरे के अनचाहे बालों का इलाज करने में फायदा मिलता है। जाने पुदीने की चाय कैसे बनाए।
  • बेसन, सरसों का तेल, थोड़ी सी हल्दी और पानी मिलाकर एक फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद गुनगुने पानी से फेस धो ले।
  • शहद में थोड़ा नींबू का रस मिला कर फेस पर मलने से भी चेहरे से बाल हटाए जा सकते है।
  • दही में बेसन और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के बाद फेस को पहले दूध फिर पानी से धोए।

11 comments

  1. चेहरे में लाल दाग हटाने के लिए कोई मेडिसिन बताइए

  2. Gud thinking But aagr Jisko periods ki problem hoo toh fer chick or niche beard jaise hair aate hai toh……jaise htaye

  3. हमारे बगलमै मसे हुए है प्लीज़ दवा बता े

  4. Anantsinghanurag.gmail

  5. Kya growth dubara to nhi hogi isse

  6. pradeep Ratnaparkhi

    Pls muze mee pet ki charbi kam karneka nuskha bataye meri job bank ki hai

  7. चहरे पर छाया हो गयी है कसे हटाए???

  8. बागल के बाल साफ कारना हो तो क्या उपाय हे बताईए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status