Tuesday , 19 March 2024
Home » Health » motapa » ऐसे करें मोटापा कम करने के लिए चिया बीजों का इस्तेमाल – This Is The Correct Way of Using Chia Seeds To Melt The Fat Accumulated In Your Body!

ऐसे करें मोटापा कम करने के लिए चिया बीजों का इस्तेमाल – This Is The Correct Way of Using Chia Seeds To Melt The Fat Accumulated In Your Body!

 कहने को तो मोटापे को कम करना बहोत आसान माना जाता है लेकिन यह काम बिना exercise और आयुर्वेद के कदापि सम्भव नहीं है इसीलिए हम आपके लिए घरेलू और असरदार नुस्खा लेकर आयें है जिसकी मदद से आपका मोटापा बहोत जल्द कम हो जाएगा |

बहुत से लोग ये सोचते है की कम खाना खायेंगे तो मोटापा (obesity) और पेट की चर्बी (stomach fat) को बढ़ने से रोक सकेंगे पर सच तो ये है की मोटापा कम खाना खाने से नहीं सही तरीके खाने से कम होता है। खाने का ठीक से न पचना वजन बढ़ने का प्रमुख कारण है। पाचन क्रिया जब ठीक न हो तो मोटापा जैसी और भी समस्याऐ पैदा होने लगती है।

मोटापा कम करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आपने ये फैसला कर लिया है की आपको अपना वजन कम करना है तो सबसे पहले आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा। वजन कम करने के लिए जो सब से जरुरी है वो है पौष्टिक खान पान, नियमित रूप से व्यायाम और योगा। इस लेख में हम मोटापा कम करने के घरेलु नुस्खा बताएंगे जो किफायती भी है और असरदार भी।

सिर्फ पेट को अंदर करने से ही मोटापा कम नहीं होता बल्कि सारे शरीर की extra fat को burn करना ही असल से मोटापे से छुटकारा दिला सकता है | आज जिस नुस्खे की बात हम कर रहे है वे आपके पूरे शरीर की extra fat को जाल कर आपको सुंदर और सुडोल शरीर देगा | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

समग्री :-

  • 1 चम्मच चिया बीज (Chia Seeds)
  • 1 निम्बू का रस
  • 1 – ½ (डेढ़) गिलास पानी (Purified water)

 

इन्सुलिन कैसे बंद करें – दिन में 3 बार लेते थे इन्सुलिन मात्र 5 दिन में इन्सुलिन हुआ बंद

विधि :-

  • पहले चिया बीज को 1 घंटे तक थोड़े से पानी में भिगो कर रखें  |
  • 1 घंटे बाद बीजों को पानी से पुन लें और बीजों को निम्बू के रस और पानी के साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर दें |
  • अच्छी तरेह से मिक्स करने के बाद आपकी weight loss drink तयार है |

इस ड्रिंक का सेवन सुबह खाली पेट लगातार 15 दिनों तक करें | और 15 दिनों के बाद आपको असर दिखाई देने लगेगा |

One comment

  1. Chiya bij kese khate h kha milte h ye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status