Saturday , 21 December 2024
Home » Health » motapa » बेकिंग सोडा कर सकता है एक्स्ट्रा फैट को जड से खत्म – USE BAKING SODA TO GET RID OF BELLY, ARM, BACK AND THIGH FAT!

बेकिंग सोडा कर सकता है एक्स्ट्रा फैट को जड से खत्म – USE BAKING SODA TO GET RID OF BELLY, ARM, BACK AND THIGH FAT!

घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने और अस्त-व्यस्त दिनचर्या का हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है लेकिन इसका सबसे अधिक असर हमारे पेट (stomach) पर दिखाई देता है| आप अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखते होंगे, जिनके पेट ने बेडौल आकार ले लिया है.

जरा सोचिए, अगर ये आपको इतना अजीब लगता है तो बेडौल शरीर वाले उस शख्स को खुद कितना बुरा लगता होगा. कई बार ये बेडौल पेट लोगों के बीच इंबैरेसमेंट की वजह भी बन जाता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा शख्स है और आप उसे फिट बनाना चाहते हो तो आज आप बिलकुल सही जगेह आए हो |

कई बार extra fat हमारे शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जमा होने लग जाती है जैसे Arms , Back और Thighs पर | यह शरीर के कुछ ऐसे हिस्से है जिन पर जमा extra fat से छुटकारा पाना बोहत मुश्किल है | लेकिन आप घबराए नहीं आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से Body extra fat गायब हो जाएगी |

दोस्तो यह नुस्खा बनाने में बेहद आसान है मानो आप इस आर्टिकल को पड़ते पड़ते भी इसे तयार कर सकते हो |

Body Extra Fat को कम करने का घरेलू उपाए

सामग्री :-

  • ½ चम्मच बेकिंग सोडा
  • 2 चम्मच (tsp) Apple Cider Vinegar
  • 1 गिलास पानी

विधि :-

  • उपर बताए सामग्री को एक साथ अच्छी तरेह मिक्स करें | और आपका नुस्खा तयार है

इस नुस्खे को रोजाना खाली पेट सेवन करने से extra fat का नामोनिशान मिट जाएगा मानो कभी थी ही नहीं |

दोस्त लेख अच्छा लगा तो शेयर करना ना भूलें | धन्यवाद

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status