Saturday , 20 April 2024
Home » Major Disease » Kidney » kidney stone treatment in hindi – किडनी की पथरी के कारण लक्षण और घरेलू उपाए

kidney stone treatment in hindi – किडनी की पथरी के कारण लक्षण और घरेलू उपाए

HOME REMEDIES FOR KIDNEY STONE

किडनी में पथरी (Kidney Stone) ऐसी स्थिति है जिसमें इस अंग में छोटे-छोटे कण बनने लगते हैं जो एक-दूसरे से जुड़कर पथरी(Stone) का रूप ले लेते हैं। पथरी किडनी में एक या इससे ज्यादा संख्या में हो सकती हैं। सामान्यत: पथरी बेहद छोटे आकार (Small kidney stone) की होती है जो यूरिन (Urine) के रास्ते स्वत: निकल जाती है लेकिन यदि ये सामान्य आकार से बड़ी हो जाए तो मूत्रमार्ग में रुकावट आती है। जिससे तेज जलन, दर्द व रक्तस्राव हो सकता है। Kidney Stone ka ilaj

Kidney Stone : Reason

किडनी की पथरी के कई कारण हो सकते है जैसे के :-खराब जीवनशैली, देर तक धूप में रहने पर शरीर में पानी की कमी, शारीरिक गतिविधियों का अभाव, अधिक चाय-कॉफी पीना, ज्यादा तली-भुनी/ गरिष्ठ/ मीठी चीजें खाना, कम पानी पीना और मल-मूत्र आदि वेगों को रोकना। Kidney Stone ke gharelu upay

Kidney stone ka ilaj – किडनी में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज

Kidney Stone : Symptoms

चक्कर आना, उल्टी, मूत्र मार्ग के आसपास तेज असहनीय दर्द, कंपकपी के साथ बुखार, लगातार यूरिन आना या इसकी इच्छा महसूस होना, यूरिन के साथ रक्तस्राव या तेज जलन। kidney stone treatment in hindi

Kidney Stone : Food Treatment, kidney stone treatment in hindi

  • जामुन डाइबिटीज समेत कई बीमारियों में रामबाण का काम करता है। पथरी के इलाज में भी यह काफी असरदार है।
  • आंवला सिर्फ केश कांति बढ़ाने में ही काम नहीं आता है। इसके कई औषधीय गुण भी हैं। किडनी के पथरी को गलाने में यह काफी कारगर है। आंवले का चूर्ण मूली के साथ खाने से पथरी गल जाती है।
  • पथरी को गलाने में कुर्थी दाल काफी असरदार होता है। कुर्थी दाल को पका कर भी खा सकते हैं, लेकिन कुर्थी दाल का पानी पीना सबसे कारगर होता है।
  • किडनी के सेहत के लिए नारियल काफी फायदेमंद है। नारियल पानी पथरी को गलाता है। पथरी होने पर नारियल पानी सुबह पीना चाहिए।

Kidney stone ka ilaj – किडनी में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज

Kidney Stone : Ayurvedic Remedies, kidney stone treatment in hindi

  • मिश्री, सौंफ, धनिया को रात में पानी में भींगने के लिए छोड़ दीजिए। सुबह पानी को छानकर सौंफ और धनिया को पीस कर घोल बना लीजिए और फिर इस घोल को पी‍ लीजिए। पथरी गल जाएगी।
  • तुलसी के बीज को शक्कर व दूध के साथ लेने से पथरी गल जाती है।
  • जीरे को मिश्री या शहद के साथ लेने से पथरी गल कर पेशाब के साथ निकल जाती है.
  • बेल का शर्बत या बेल खाने से भी किडनी की पथरी गलती है।

Kidney stone ka ilaj – किडनी में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज

One comment

  1. gurde ki pathri ka desi ilaj
    pathri ka ilaj baba ramdev
    pitte ki pathri ka desi ilaj in hindi
    gurde ki pathri ka ilaj
    pathri ke dard ka turant ilaj
    pathri ka ilaj by rajiv dixit
    stone problem in kidney solution in hindi
    pathri me kya na khaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status