हिन्दू लोग क्यों रखते थे घर में शंख – ये लेख पढ़ कर इस संस्कृति पर होगा गर्व. Shankh ke fayde.
हिन्दू संस्कृति इतनी वैज्ञानिक है के इसके हर कार्य के पीछे अध्यात्मिक के साथ वैज्ञानिक पहलु छिपा हुआ है. जिसको आज विज्ञान भी सलाम करता है. हिन्दू धर्म में प्रत्येक मांगलिक कार्य के अवसर पर शंख बजाना अत्यंत पवित्र और शुभ फलदायी माना जाता है। शंख बजाने के धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ तो ही हैं, साथ ही इसके अनेक वैज्ञानिक लाभ भी हैं, जो शंख बजाने वाले को अनायास ही प्राप्त हो जाते हैं। और कहते है अगर दिन की शुरुआत शंख की मधुर आवाज़ से हो तो दिन बहुत अच्छा जाता है .
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
वैसे भी शंख का इस्तेमाल हम अक्सर पूजा घरो में तो करते ही है और मंदिरो में तो इसकी आवाज़ सुनने को मिल ही जाती है . पर फिर भी शंख का जितना महत्व पहले था आज कल उतना नहीं है क्योंकि आज कल लोग कुछ ज्यादा ही आधुनिक हो गए . तो आपको बता दे अपनी इस आधुनिकता से आप खुद ही अपना नुकसान कर रहे है क्योंकि शंख को पूजा घर में रखना न केवल शुभ माना जाता है बल्कि शंख में रखे पानी का सही प्रयोग करने से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी भी कई तरह के लाभ मिलते है.
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
आध्यात्मिक रूप से इसके कई फायदे होते है . तो चलिए हम आपको बताते है कि शंख और उसकी आवाज़ का हमारे जीवन में क्या महत्व है .
शंख बजाने के वैज्ञानिक लाभ:
1. गर्भावस्था में होने वाली संतान को शंख के फायदे.
यदि गर्भावस्था के समय माँ को शंख में जल भरकर पिलाया जाए, तो उसकी संतान को वाणी संबंधी कोई भी समस्या नहीं होती और वह संतान बोलने में तेज होती है। यदि शंख के जल से शालिग्राम को स्नान कराया और फिर उस जल को माँ को पिलाया जाए, तो उससे और भी अधिक लाभ होता है। चिकित्सकों के अनुसार गर्भवती महिलाओं को शंख नहीं बजाना चाहिए, क्योंकि इससे उनके गर्भ पर दबाव पड़ता है।
2. तोतला या हकलाकर बोलने वाले बच्चों के लिए शंख के लाभ.
तोतला या हकलाकर बोलने वाले बच्चे यदि शंख में जल भरकर पिएँ और शंख बजाएं तो उनकी वाणी संबंधी समस्याएँ चमत्कारिक रूप से दूर हो जाती हैं।
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
3. शंख के श्वांस रोगों में लाभ.
शंख बजाने से फेफड़ों का व्यायाम होता है। पुराणों के अनुसार श्वास का रोगी नियमित शंख बजाकर इस रोग से मुक्ति पा सकता है|
4. शंख ध्वनि जीवाणु और कीटाणु रोधी.
1928 में बर्लिन विश्वविद्यालय में किए गए एक अनुसंधान के अनुसार शंख की ध्वनि जीवाणुओं-कीटाणुओं को नष्ट करने का सर्वोत्तम साधन है। शंखघोष गूँजने वाले स्थान पर दुष्टात्माएँ प्रवेश नहीं कर सकतीं। शंख में रखे जल में भी कीटाणुओं को नष्ट करने की अद्भुत शक्ति होती है। ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार शंख में रखा जल छिड़कने से वातावरण शुद्ध होता है।
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
5. शंख से वातावरण शुद्धिकरण
शंखनाद से व्यक्ति का शरीर एवं उसके आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और मन में सतोगुण का संचार होता है, जिससे सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। इससे शंख बजाने वाले के मस्तिष्क का प्रसुप्त तंत्र जागृत होता है, जो उसके व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होता है।
6. हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए शंख का प्रयोग.
शंख में गंधक, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे उपयोगी पदार्थ विद्यमान होते हैं। अतः ये स्वास्थ्यप्रद गुण उसमें रखे जल में भी आ जाते हैं। अतः शंख में रखा पानी पीना हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए बहुत लाभदायक है।
7. शंख के अन्य लाभ.
इसके अतिरिक्त, कास प्लीहा, यकृत और इंफ्लूएंजा नामक रोगों में भी शंख बजाना लाभदायक होता है। शंख बजाने से किडनी और जननांगों पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार शंखघोष से निकलने वाला ॐ का नाद मानसिक रोगों को दूर करने का चमत्कारिक उपाय है। इससे कुंडलिनी शक्ति के जागरण में भी सहायता मिलती है
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
शंख घर में रखने के हिन्दू धर्म के अनुसार धार्मिक कारण.
वास्तुशास्त्र के अनुसार शंख को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है तथा उसकी ध्वनि से सुप्त भूमि जाग्रत होकर शुभ फल प्रदान करती है । हिन्दू धर्म में प्रत्येक मांगलिक कार्य के अवसर पर शंख बजाना अत्यंत पवित्र और शुभ फलदायी माना जाता है। आइये जाने इसको घर में रखने के धार्मिक कारण.
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
1. लक्ष्मी का वास होना.. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में भी शंख होता है वहां माँ लक्ष्मी का वास आवश्य होता है क्योंकि एक तरह से शंख भी समुन्दर यानि सागर से निकला है और माँ लक्ष्मी का आगमन भी सागर द्वारा हुआ था . इसलिए तो शंख को माँ लक्ष्मी का भाई भी कहा जाता है . तो आप खुद ही समझ सकते है कि शंख का क्या महत्व है . वैसे आपको बता दे शंख की गिनती भी उन चौदह रत्नों में से होती है जो समुन्दर मंथन से निकले थे .
2.माँ लक्ष्मी और भगवान् विष्णु की कृपा ..आपने शायद कभी गौर न किया हो पर हमारे देवी देवता यानि माँ लक्ष्मी और भगवान् विष्णु भी अपने हाथों में शंख को धारण करते है इसलिए शंख को और भी अधिक शुभ माना जाता है क्योंकि इससे देवी और देवता की कृपा आप पर बनी रहती है .
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
3.शंख की वाणी..जब भी कभी घर में या मंदिरो में पूजा पाठ करते समय इसे बजाय जाता है तो इसकी आवाज़ से सारा वातावरण मधुर हो जाता है और व्यक्ति के मन में भी अच्छे विचारो का प्रवेश होता है . इसलिए ऐसा कहा जाता है कि अच्छे विचारो का फल हमेशा अच्छा ही मिलता है . तो शंख की इस आवाज़ से अपने जीवन को खुशनुमा जरूर बनाइये .वैसे शंख की आवाज़ को लेकर वैज्ञानिको ने भी एक खोज निकाली है और वो ये कि शंख की आवाज़ से आपके वातावरण में जितने भी जीवाणु या कीटाणु होते है उनका नाश हो जाता है . तो आखिर विज्ञानं ने भी शंख की महत्ता को जान ही लिया . वास्तुशास्त्र के अनुसार भी अगर शंख को बजाय जाये तो इससे धरती माँ को भी प्रसन्नता होती है और इससे वो लाभदायी फल देती है . साथ ही शंख के इन प्रभावित गुणो से पूरे घर में भी पॉजिटिव एनर्जी सी आ जाती है .
4.लक्ष्मी का अभिषेक..ऐसा माना जाता है कि यदि शंख के जल से माँ लक्ष्मी का अभिषेक किया जाये तो वो प्रसन्न होकर अपनी कृपा जरूर देखती है . इसलिए शंख में रखे जल को कभी भी फेंके नहीं बल्कि इसका सही जगह इस्तेमाल करे .वैसे यदि शंख में रखे जल को चारो तरफ छिड़का जाये तो इससे वातावरण भी शुद्ध होता है . ऐसा ब्रह्मवैवर्त पुराण में बताया गया है . तो आप भी इस जल से अपने आस पास शुद्ध विचारो का प्रवेश आवश्य होने दीजिये .
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
5.शंख की पूजा..शंख को जब बजाते है तो उसकी आवाज़ से ही लोगों का मन पूजा आराधना की तरफ आकर्षित हो जाता है जिससे उनकी आस्था पूजा पाठ करने में और बढ़ जाती है . एक मान्यता के अनुसार यदि शंख की पूजा की जाये तो बुरी आत्माये कभी परेशान नहीं करती और न ही कभी हमारे पास भटकती है .साथ ही शंख की पूजा करने से आपकी मनोकामनाये भी पूरी होती है .
ये सब पढ़ने में जितना आसान लग रहा है इसे करना उतना आसान नहीं है क्योंकि शंख बजाने के लिए मन में सच्ची श्रद्धा का होना बहुत जरुरी है वरना आपका शंख कभी भी मधुर आवाज़ में और सही ढंग से नहीं बज पायेगा . इसलिए शंख को अपने पूजा घर में रख कर ग्रहण जरूर करे .
shankh ke fayde , shankh bajane ke fayde, shankh ka pani pine ke fayde, शंख के फायदे, शंख का पानी,शंख बजने के फायदे
जानकारी के लिए आप हमारा यहाँ क्लीक कर के विडियो भी देख सकते हैं.