Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » अब फोड़े फुंसियो की वजह से चेहरा छुपाने की जरुरत नहीं, अपनाये ये उपाय

अब फोड़े फुंसियो की वजह से चेहरा छुपाने की जरुरत नहीं, अपनाये ये उपाय

अब फोड़े फुंसियो की वजह से चेहरा छुपाने की जरुरत नहीं, अपनाये ये उपाय

फोड़े और फुंसियां हमारे चेहरे के लिए अभिशाप भी साबित हो सकते है और कई बार इन्ही के कारन हमें अपना चेहरा तक भी छिपाना पड़ता है तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दे रहे है जिन्हें आजमाकर आप फोड़े-फुंसियों की दिक्कतो से निजात पा सकते हैं।

उपाय:-

-10 नीम के पत्ते, एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में पीस लें। इस पेस्ट को फोड़े-फुंसी, खुजली पर लेप की तरह लगाएं, आराम मिलेगा।

– नीम की सूखी छाल को पानी के साथ घिसकर फोड़े फुंसी पर रोजाना लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है और धीरे-धीरे खत्म हो जाते  है।

-फोड़े फुंसियों पर बरगद के पत्तों को गरम कर बांधने से जल्दी पक कर फूट जाते है।

-इस समस्या से जल्दी निजात पाने के लिए तली हुई चीज़े,ज्यादा मिर्च-मसाले वाला भोजन खाने से परहेज करना चाहिए।

– नींबू में मौजूद विटामिन- सी खून को साफ करने में मददगार होता है।फोड़े-फुंसियों पर नींबू की छाल पीसकर लगाने से आराम मिलता है।

– हफ्ते में एक बार फोड़े-फुंसिंयों पर मुल्तानी मिट्टी लगा ले और 1घंटे बाद नहाएं।

– थोड़ी सी रूई को पानी में भिगो दें, फिर इससे पानी निचोड कर निकाल दें फिर तवे पर थोड़ा सा सरसों का तेल डालें और उसमें इस रूई को अच्छे से गर्म करें।जब यह हल्का सा गर्म रह जाए तब इसे फोड़े पर रखकर पट्टी बांध दें।दिन में 2बार ऐसा करने से  फोड़ा पककर फूट जायेगा।उसके बाद इस जगह पर शुद्ध देसी घी सरसों के तेल की जगह करें घाव जल्दी ही भरना शुरू हो जाता है।

– मूली के बीज फोड़े-फुंसी, दाद या खुजली वाले स्थान पर पानी में पीस कर गरम करके लगाने से जल्दी ही लाभ होता है।

– नीम का पानी पीना भी फायदेमंद होता है।

– हरी पत्तेदार सब्जियां औप फल अपने खाने में जरूर शामिल करें।

– सुबह खाली पेट चार-पांच तुलसी की पत्तियां चूंसने से भी त्वचा के रोगों में लाभ होता है।

– हर रोज 10-12 गिलास पानी पीना चाहिए।

– सुबह की सैर करने से आपके शरीर और खून को शुद्ध ताजा हवा मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status