Friday , 22 November 2024
Home » Health » पेट के रोग » गैस और कब्ज » कबज़ से छुटकारा पाएं बिना किसी दवा या चूर्ण के रोजाना करें ये आसन

कबज़ से छुटकारा पाएं बिना किसी दवा या चूर्ण के रोजाना करें ये आसन

कबज़ से छुटकारा पाएं बिना किसी दवा या चूर्ण के रोजाना करें ये आसन

kabj ka ilaj, constipation ka ilaj, constipation home remedies, constipation ka ilaj hindi me

कब्ज पाचनतंत्र से जुड़ा रोग है। आंतों में मल के लगातार जमने से भोजन के दौरान बनने वाला रस पूरी तरह से अवशोषित नहीं हो पाता। ऐसे में मल में मौजूद विषैले तत्त्व अपच, भूख न लगने, कोलाइटिस, पेटदर्द, बवासीर, अपेंडिसाइटिस, सिरदर्द, माइग्रेन, त्वचा संबंधी रोग जैसी समस्याओं को जन्म देते हैं। कुछ योगासनों को नियमित करने से पाचन क्षमता बढ़ती है जिससे कब्ज से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं।

तिर्यक ताड़ासन

ऐसे करें: इस आसन में स्थिति ताड़ासन जैसी होती है जैसे ताड़ के वृक्ष की तरह सीधा खड़े होना। इसके बाद पंजों के बल शरीर को हाथों से ऊपर की ओर उठाते हैं। लेकिन इस आसन को करने के दौरान पंजों पर बल देने के बजाय गुनगुना पानी पीकर शरीर को दायीं व बायीं ओर झुकाते हैं। ऐसा 5-5 बार करते हैं।

ध्यान रखें: हर्निया, कमरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और जिन्हें सिरदर्द रहता है वे इसे न करें।

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

पादहस्तासन

ऐसे करें: दोनों पैर मिलाकर सीधे खड़े हो जाएं। अब सांस भरते हुए हाथों को सिर के ऊपर उठाएं और सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें। हाथों को पैरों के बगल में जमीन से लगाते हुए सिर को घुटने पर लगाएं। ध्यान रखें कि घुटनों को मोड़ें नहीं। कुछ देर क्षमतानुासर इस स्थिति में रुककर सांस भरते हुए सीधे खड़े हो जाएं।

pad-yoga

ध्यान रखें:

कमरदर्द, पेट में अल्सर, स्लिप डिस्क और हृदय रोगी पादहस्तासन न करें। जिनका शरीर लचीला न हो वे झटके से या जल्दबाजी में शरीर को आगे की ओर झुकाने के बजाय धीरे-धीरे इसका प्रयास करें।

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

कब्ज दूर करने के लिए ये भी करें

भोजन में मौसमी फल, ताजा दूध, सब्जियां, अंकुरित अनाज और गुड़ के अलावा पर्याप्त मात्रा में लिक्विड डाइट लें।

साथ ही दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियां बढ़ाकर कब्ज की शिकायत को दूर किया जा सकता है।

– डॉ. धीरज जैफ, योग चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र, एसएमएस अस्पताल।

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

[ ये भी पढ़िए घुटने के दर्द का इलाज, ghutne ke dard ka ialj ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status