Thursday , 21 November 2024
Home » Women » pregnancy » ये चमत्कार ही है अहोई अष्टमी को यहां स्नान करने से होगी संतान प्राप्ति

ये चमत्कार ही है अहोई अष्टमी को यहां स्नान करने से होगी संतान प्राप्ति

santan prapti ke upay hindi me

नमस्कार दोस्तों ओनली आयुर्वेद में एक बार फिर से आपका स्वागत है। दोस्तों कहते हैं मातृत्व सुख दुनिया का सबसे बड़ा सुख है और पहली बार मां बनना किसी भी महिला के लिए जीवन का सबसे अनोखा, महत्वपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण हिस्सा है। मां इस संसार की सबसे अहम कड़ी होती है, जो अपने बच्चों के लिए वह सब कुछ कर देती है जिससे उसके बच्चों को खुशियां मिलें। बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जो इस सुख से वंचित हैं। लाख कोशिशों के बाद भी उनका आंगन सूना पड़ा है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में शामिल हैं जिनकी शादी के बहुत साल बाद भी उनके आंगन में बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी तो हम आपको एक ऐसे चमत्कारी कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें स्नान करके आपके घर में भी जल्द बच्चे की किलकारियां गूज उठेंगी।santan prapti ke upay hindi me

आप सभी ने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी मथुरा का नाम तो सुना ही होगा, जिसे भगवान श्रीकृष्ण का ही एक रूप माना जाता है। यहां का पूरा क्षेत्र कान्हा की भक्ति और कृपा से भरा हुआ है। उसी मथुरा में गोवर्धन गिरिधारी की परिक्रमा मार्ग में एक चमत्कारी कुंड पड़ता है, जिसका नाम है राधा कुंड। ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में अगर नि:संतान दंपति अहोई अष्टमी ‘कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी’ की मध्य रात्रि को एक साथ स्नान करें तो उनके घर बच्चे की किलकारी गूंज सकती है। ऐसा कहा जाता है कि यहां महिलाएं अपने केश खोलकर राधा जी से संतान का वरदान मांगती हैं। यहां स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। राधाकुंड के बगल में ही श्रीकृष्ण कुंड है जिसकी बनावट बिल्कुल श्रीकृष्ण की तरह बांकी यानि की 3 जगह से टेढ़ी है।

ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण कुंड का निर्माण नारद जी के कहने पर श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से किया था। जिसमें श्रीकृष्ण ने सभी तीर्थों के जल से उस कुंड में आने की प्रार्थना की। भगवान के बुलाने पर सभी तीर्थ वहां जल रूप में आ गए। तभी से सभी तीर्थों का अंश जल रूप में यहां स्थित है।

 

राधा कुंड
राधा कुंड

इसी को देखते हुए राधा ने भी उस कुंड के पास ही अपने कंगन से एक और छोटा सा कुंड खोदा। जिसको देखकर भगवान ने उस कुंड को कृष्ण कुंड से भी ज्यादा प्रसिद्ध होने का वरदान दिया। तभी से यह राधा कुंड नाम से प्रसिद्ध हो गया।

संतान के लिए राधा कुंड में ही स्नान क्यों होता है इसके पीछे भी एक ऐतिहासिक महत्व है। कहा जाता है कि एक बार गोवर्धन में गाय चराने के दौरान अरिष्टासुर नाम के गाय के बछड़े ने श्रीकृष्ण पर हमला कर दिया था। तब भगवान ने उस बछ़ड़े का वध किया। जिसको लेकर राधा जी नाराज हो गईं क्योंकि कान्हा पर गोवंश हत्या का पाप लगा था। इस पाप से प्रायश्चित के लिए राधा जी ने सारे तीर्थों का जल एक कुंड में लाने के लिए श्री कृष्ण को कहा। तब श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से यह कुंड खोदा था और राधा जी ने भी अपने कंगन से राधा कुंड खोदा। जिसके बाद राधा कृष्ण ने इसी कुंड में स्नान के बाद अष्ट सखियों संग महारास किया। जिसके बाद प्रसन्न होकर राधा जी ने श्रीकृष्ण को यह आशीर्वाद दिया कि जो भी अहोई अष्टमी की रात राधा और कृष्ण कुंड में स्नान करेगा उसके घर साल भर के अंदर ही संतान की किलकारी गूंजेगी।

दोस्तों आपको हमारी आज की यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें जरुर बताए। आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो शेयर करके अपने दोस्तों को जरुर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status