Monday , 25 November 2024
Home » Mouth ulcers » मुख के रोगों की सरल और आयुर्वेदिक नुस्खे जो बहुत लाभकारी है

मुख के रोगों की सरल और आयुर्वेदिक नुस्खे जो बहुत लाभकारी है

मुख के रोगों की सरल और आयुर्वेदिक नुस्खे जो बहुत लाभकारी है

1 .- मुंह में छाले के लिए –

विधि —- (क) सुहागे को पानी में घोल उसके साथ कुल्ले करे .

(ख) -अविप्तिकर चूर्ण 2-3 ग्राम की मात्रा में 50 ग्राम पानी संग ले .

2 .- मुख पाक ,मुंह में छाले –

विधि —- ग्लिसरीन 10 ग्राम ,बोरिक एसिड 3 ग्राम ,अम्रतधारा 10 बूंद .सबको मिलाकर शीशी में रख ले और

इसे रुई की फुरेरी से दिन में 2-3 बार लगाये .एक घंटा कुछ भी नही खाए .

3 .- बच्चों के मुख के छाले –

विधि —- दारुहल्दी ,मुलहठी ,हरड बराबर ले और चूर्ण बना ले .इस चूर्ण में चमेली के पट का रस व शहद मिलाकर

मुख में लेप करे ,छाले ठीक हो जायेंगे .

4 .- पुराने से पुराने मुख पाक –

विधि —- पंचाम्रत पर्पटी 2 रती ,शंख भस्म 2 रती =एक मात्रा दिन में दो बार छाछ के साथ दे .बहुत लाभकारी है .

5 .- होंठ फटना –

विधि —- मोम 10 ग्राम ,गाय का घी 20 ग्राम ,कपूर 3 ग्राम ,सफेद कासगरी 6 ग्राम .पहले घी गरम करके

उसमे मोम डाल दे .मोम पिघल जाने पर निचे उतार कर इसमें कपूर और कासगरी डाल कर मलहम बना ले .

और दवा 2-3 बार लगाये .

6.- मुख की दुर्गन्ध –

विधि —- गिलोय सत्व 2 ग्राम ,अजवायन सत 1 ग्राम इनकी पुडिया बना ले .दिन में 3 बार 1-1 पुडिया

मीठे दूध के साथ दे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status