अगर आप या आपके किसी परिचित को मस्से की शिकायत हो तो ये प्रयोग आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है आपने अक्सर देखा होगा के कुछ लोगों के हाथों-पैरों, चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में दानेदार छोटा सा उभार सा होता है . इसे हम मस्से या Warts कहते हैं. ये मस्से बहुत ही जिद्दी और मुश्किल से छुटते हैं . देखा गया है कि लोगों ने मस्सों से छुट्कारा पाने के लिए कई तरह कि स्किन सर्जरी भी करवाई हैं परन्तु फिर भी ये मस्से दोबारा हो जाते हैं .
[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]
तो चलिए आज हम आपको एक छोटे से और बिलकुल ही साधारण से तरीके से इनसे छुट्कारा दिलाने का प्रयत्न करते हैं बहुत से लोगों ने इस प्रयोग से मस्सो से हमेशा के लिए छुटकारा पाया है आप भी यकीनन लाभान्वित होंगे.
सेब के सिरके से करे मस्से को दूर.
इसके लिए आपको सिर्फ ये करना है के सेब का सिरका (apple cider vinegar) को एक cotton Ball से लगा कर मस्से पर लगा कर रखना है और फिर इसे Tape से कवर करना है ताकि मस्से को हवा ना मिल सके, विनेगर लगने पर इसमें थोड़ी से जलन महसूस होगी, पर घबराने कि जरूरत नहीं, धीरे-धीरे ये जलन कम होने लगेगी. इसे आप पुरे दिन भर लगा कर रखे, जब आप Tape को हटायें तो कम से कम आधे घंटे तक मस्से को हवा में रहने दें, इससे आपकी स्किन नार्मल हो जाएगी, क्योंकि टेप से कवर रखने पर आपकी स्किन ऐसे दिखेगी जैसे काफी देर पानी में रहने से हाथों या पैरों कि स्किन हो जाती है.
[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]
थोड़ी देर के बाद मस्से के ऊपर की स्किन जो dead skin या कहें कि hard skin हो उसे किसी नुकीली चीज से प्यार से हटा सकते हैं, या यूँ कहे कि किसी नुकीली चीज़ से उसे ऊपर से कुतर दीजिये, क्योंकि ये स्कीन Dead होगी तो आपको दर्द भी महसूस नहीं होगा. इसे कुतरने कि जरूरत इसलिए है ताकि जब आप अगली बार उस पर विनेगर लगायेंगे तो मस्से पर जयादा प्रभाव करेगा. ये प्रयोग आप रोज़ करते रहें जब तक के मस्सा पूरी तरह से गायब नहीं हो जाता, एक या दो हफ्ते में मस्से पूरी तरह से साफ़ हो सकता है .
वात रोग, कोढ़, सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल – Skin Revier