Friday , 8 November 2024
Home » Beauty » facial hair » मुह के अनचाहे बाल हटाने का घरेलू उपाए – Home Remedy for Remove Unwanted Hair

मुह के अनचाहे बाल हटाने का घरेलू उपाए – Home Remedy for Remove Unwanted Hair

[ads4]

मुह के अनचाहे बाल हटाने का घरेलू उपाए – Home Remedy for Remove Unwanted Hair

अनचाहे बाल इस्त्री और पुरुष दोनों की सुन्दरता को कम करते हैं |लड़कों के साथ यह समस्या कम होती  है, लेकिन यह समस्या लड़कियों के साथ ज्यादा होती है. तो आइए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में  जानते हैं, जो आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना आपके चेहरे से अनचाहे बालों को खत्म कर आपके चेहरे को आकर्षक बना देंगे |

महिलाएं हमेशा चेहरे पर बढ़ने वाले अनचाहे बालों – Unwanted Facial Hair से परेशान रहती हैं। इसकी वजह से वे अपनी सुंदरता को लेकर हमेशा आशंकित रहती हैं एवं उनमें आत्मसम्मान की कमी भी आती है। कुछ महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल के आने की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो कुछ के मुख पर औसत रूप से बाल उगते हैं। चेहरे के बालों के आने के कई कारण होते हैं जैसे आनुवांशिकता,तनाव तथा हॉर्मोन में परिवर्तन-Harmons Changes। हॉर्मोन  में गड़बड़ी की वजह से होने वाली समस्याओं जैसे दाग धब्बे एवं अतिरिक्त वज़न बढ़ने से भी चेहरे पर अत्याधिक मात्रा में बाल आते हैं। बाल आने के और भी कारण होते हैं जो कि मासिक धर्म के बंद होने से,स्टेरॉयड क्रीम लगाने से तथा कुशिंग सिंड्रोम से भी जुड़े होते हैं जिसके अंतर्गत शरीर भारी मात्रा में कोर्टिसोल नामक हॉर्मोन उत्पन्न करता है। कुछ अलग नस्लीय जाती की महिलाओं को चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों में बाल बढ़ने की ज़्यादा समस्या रहती है।

मुह के अनचाहे बाल हटाने का घरेलू उपाए…जारी है click next

मुह के अनचाहे बाल हटाने का घरेलू उपाए…जारी है click next

 

Facial Hair Remover Home Remedy in Hindi

आज हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएगे जो आपके चेहरे के उन्चाहे बालो को आसानी से हटा देगा , बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के |

समग्री :-

  • 2 चमच चीनी – Sugar
  • 10 चमच पानी – Water
  • 2 चमच नीम्बू रस – Lemon Juice

विधि :-

  • पहले चीनी और पानी को एक वर्तन में डाल कर अच्छी तरेह मिक्स कर लीजिये |
  • जब चीनी मिश्रण बन कर तयार हो जाए तो इसमें नीम्बू रस डाल कर मिक्स कर लीजिये |
  • अब इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई कीजिये (जहा पर अनचाहे बाल हो)
  • 15-20 मिनटों बाद फेस को पानी से धो लें और किसी hair remover टेप कि सहायता से बाल निकाल लीजिये.

हफ्ते में 2-3 बार इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करें | कुछ ही समय में फेस के अनचाहे बाल गयब हो जायगे |

[ads4]

One comment

  1. Aankho ko gaddo se bahar lane ka ilaaj btaye…aankhe bahut ander ko h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status