Sunday , 22 December 2024
Home » detoxification » आँतों की सफाई और विषैले पदार्थों से मुक्ति केवल दो घरेलु औषधिओं से..!!

आँतों की सफाई और विषैले पदार्थों से मुक्ति केवल दो घरेलु औषधिओं से..!!

केवल दो औषधिओं से बना ये शक्तिशाली ड्रिंक आप की आँतों में जमी सारी गंदगी और विषैले तत्वों को निकाल (detoxification) आप को नई उर्जा से भर देगा

छुट्टी के दोरान अपने खूब खाया पिया और अब आपको जरूरत है अपने पाचन तंत्र तरोताजा करने की और विषैले तत्वों शारीर से साफ करने की तो हम आपको ऐसी औषधि बताएँगे जो आपके पेट को साफ करने में मदद करेगी , इस औषधि में केवल दो चीज़ों का इस्तेमाल होता है और ये बहुत ही जल्दी असर दिखता है |

ये 2 तत्वों से बनी ड्रिंक बनाने में बहुत ही आसान  है और हमरे सम्पुरण पाचन तन्त्र को स्वच्छ करने में कारगर है | ये ड्रिंक शरीर से फालतू  पदार्थों को निकालने में मदद करता है और  पाचन तन्त्र को मज़बूत बनाता  है |

ये कैसे काम करता है –

इस में इस्तेमाल किया जाने वाल एक तत्व है unfiltered सेब का सिरका,जो के  आज कल मेडिकल शोधकर्ताओं और वो लोग जो  बिमारिओं के लिए प्राक्रतिक तरीकों की खोज में रहते  हैं के लिए आकर्षण का कारन बना हुआ है | सेब के सिरके के अनेक गुण हैं लेकिन इसकी कीमत इसके हमारे पेट और सम्पुरण सेहत के लिए होने फायदों के सामने कुछ  भी नहीं है | इस सिरके में बहुत सारे nutrients होते हैं कियोंके इसको फ़िल्टर नहीं किया जाता ,ये सिरका पेट साफ करने के लिए सबसे अच्चा है |

सेब का सिरका पाचन शक्ति को मज़बूत करता है और हाई ब्लड शूगर और उच्च रकत चाप को ठीक करने भी सहायक है |

आइये अभी जानते हैं ये ड्रिंक तैयार करने की विधि और इसके इस्तेमाल का तरीका.

ड्रिंक तयार करने की विधि :

इसे तयार करने की विधि बेहद आसान है , इसको तयार करने के लिए आपको सेब का सिरका और  आर्गेनिक शहद चाहीये | सेब का सिरका इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लें ता के बोतल के नीचे जमा हुआ पदार्थ उपर अ जाये |

एक गिलास गर्म पानी में :

2 बड़े चमच सेब का सिरका

2 बड़े चमच शहद

इसे  अच्छी तरह मिलाये  जब तक शहद पानी में घुल न जाये , इस ड्रिंक को सुबह नाश्ते से पहले पिए और दिन में किसी भी समय पी सकते हैं जब भी आपको पेट की कोई समस्या हो |

इस ड्रिंक के फायदे :

  • मधुमेह में लाभकारी
  • मोटापा कम करता है
  • कैंसर को रोकने में मदद करता है
  • शक्तिशाली anti oxidant
  • रोगाणुरोधी
  • कोलेस्ट्रोल कम करता है
  • ब्लड प्रेशर कम करता है

एक स्टडी दुआरा  ये प्रमाणित किया गया है के ये कई तरह के कैंसर सेल्स को ख़त्म करने में मदद करता है |

दूसरी तरफ आर्गेनिक शहद शरीर से विषैले  तत्वों को निकालने और पेट को साफ करने में मदद करता है |Biomedicine और Biotechnology नामक जनरल में प्रकाशित हुए एक  शोध के अनुसार शहद कोलोन कैंसर को कम करने में मदद करता है इस में एक eugenol नाम का तत्व पाया जाता है जिसमे anti कैंसर गुण पाए जाते हैं |

कच्चे शहद में और भी कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर के सेल्स को ख़त्म करते हैं | इस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तन्त्र में अच्छे बैक्टीरिया की तादाद को बढाते हैं जो खाना हजम कारने और nutrients को सोखने में मदद करते हैं |

39 comments

  1. Apple cider vinegar kha milega..?

  2. जितेंद्र

    यह सिरका ऍप्पल वाला और आर्गेनिक शहद कहाँ मिल सकता है

  3. Guru ji,from where and which brand of apple cider should be purchased.kindly advice n send name of shop also
    Thanks
    V k singh

  4. Nice sir ji

  5. Very nice

  6. आप के लेखों में हिन्दी में बहुत गलतियाँ हैं, किसी छोटे बच्चे को पढ़ाने से बहूत नुकसान है। वो गलत को ही सही मानते हैं।

    आप अपनी हिन्दी की गलतियों को ठीक कीजिये।

  7. लता पटेल

    मेरी प।चन किया ठिक नही है हाथ पैर मे दॅद रहता है हालत भी कमजौर है

  8. Sugar patient can take this with honey

  9. बी के शर्मा

    पार्किन्सन बीमारी में भी आंतों में मल जम जाता है ।क्या ये दवा इसमें भी काम करेगी।कृपया बताएं।

  10. Mare levar fatee h sojesh or enfacn v both jada h kya karu

  11. Mohammed Sambil Alam

    जो सेब का सिरका और शहद बताया गया हैं उसे मैं कहाँ से खरीद सकता हूँ।
    मैं बिहार के पुर्बी चम्पारण ( मोतिहारी ) का रहने वाला हूँ।
    कृपया मेरी मदद करे और नजदीकी स्टोर, ऑनलाइन स्टोर( या आप यदि भेज सकते हैं तो कैसे मँगाऊँ बतए). आप की मेहरबानी होगी।

  12. Admin Ji ye pet saaf karne ka nushka next slide open in ho raha kya aap ye nushka mujhe msg fb par kar k bata sakte hair plz plz plz plz..

  13. Ye roz taja bana ke pina h ya ek baar me ekkatha bana kar b use kar sakte h

  14. Mera pet subhah thik se saaf nhi hota, aur gas banti he aur ultiya aati he

  15. I have very important question to ask about Apple Cider and Honey. For how much time we should take this medicine for a good effect? Some medicines cause side effects when taken for long time.

  16. organic शहद कहाँ से मिलता है, क्या बाजार में उपलब्ध शहद प्रयोग किया जा सकता है ?

  17. मोटापे का आयुर्वेद उपचार

  18. If its like that then market boom. Pls send price and availability.

  19. Mere pet me hmesa sedt rhti h .khana pachan thik se nhi hota h please elaj btay

  20. Very Informational Articles Thank You.
    .
    .
    >>>> http://hindimind.in

  21. राकेश कुमार सैनी

    सर मै सेब का सिरका इसतमाल कर रहा हुँ मेरी आप से प्राथना है मुझे क्रिप्या करके बताना की कोन सी चीज नही खानी (प्रेज) जरूर बताना सर मै आपका बहुत अभारी रहुगा

  22. Can you send apple vinegar by vpp ?

  23. muze bahuat jayada guess banti hai. mai daily khali pet capsual leti hun uske baad bhi bahuat jayda guess bankar head mai chad jati hai or sara sarir mai kamjori ho jati hai

  24. रविंदर ठाकुर

    क्या इसे शुगर वाले ले सकते है

  25. Rajinder kothari

    Pls send address available in ludhiana punjab

  26. Esonophilia k liye kuch bataiye

  27. Depression solutions

    • meditation… tum kya le kar aaye the, tumhara janam kis kaaran se hua aur hua to hua kyon… faltu ka depression paal rakha hai.. cartoon network dekho.. agar koi samasya hai to uske baare me mat socho uske solution ke baare me socho… mandir ja aao. bhookho ko khana khila do, kisi zarurat mand ki sewa kar aao..

  28. Very interesting let we try this.

  29. How to cure Ulcerative Cotile Permanently. rr

  30. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status