महालक्ष्मी की पूजा आज इसकी विधि व मालामाल करने वाले विशेष उपाय ज़रूर करें आज.
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत किया जाता है। इस दिन महिलाएं हाथी पर विराजित मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं। इस बार ये व्रत 23 सितंबर, शुक्रवार को है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा इस विधि से करनी चाहिए के घर में धन के भंडार भरे रहें. बता रहें हैं पंडित शिव कुमार चतुर्वेदी.
[ads4]- शुक्रवार की शाम को माँ लक्ष्मी की पूजा करें. माँ लक्ष्मी के चरणों में 7 कौड़ियाँ रखें. रात बारह बजे इन कौड़ियों को घर में कहीं गाड़ दें. इस से जल्दी ही आपकी धन से सम्बंधित सभी समस्याएँ समाप्त हो जाएँगी.
- लक्ष्मी पूजा में चांदी के सिक्के भी रखें, बाद में इन सिक्कों को अपनी तिजोरी में रखें. आपकी तिजोरी पैसों से भरी रहेगी.
- माँ लक्ष्मी के मंदिर में जाएँ. माँ लक्ष्मी को कमल के फूल और सफ़ेद मिठाई भी रखें. इससे धन योग में लाभ होगा.
- दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला दूध भरकर भगवान् विष्णु का अभिषेक करें. इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और साधक को मालामाल कर देती है.
- शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं इस में थोड़ी केसर भी मिलाएं. इस से रुका हुआ धन आने के योग बनते हैं.
- श्री यंत्र की पूजा करें और बाद में इसको अपने पूजा कक्ष में रख दीजिये, इस से धन आने के सम्भावना बढती है.
- शुभ मुहुरत में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति तिजोरी में रखें. इस से घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी.
- शाम को पीपल के पेड़ के पास पंचमुखी दीपक जलाएं और माँ लक्ष्मी से धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. यह चमत्कारिक उपाय है.
- माता लक्ष्मी के मंदिर में कमल गट्टे की माला अर्पित करें. इस उपाय से माँ लक्ष्मी आप पर ज़रूर प्रसन्न होगी.
- अगर आप क़र्ज़ से परेशान हैं तो आप किसी लक्ष्मी मंदिर से पानी लाकर पीपल पर चढ़ाना शुरू कर दें, इस से जल्दी ही आपका क़र्ज़ उतरना शुरू हो जायेगा.
- जमा पूंजी खर्च हो रही हो तो पीपक के 5 पत्तों को पीले चन्दन में रंगकर बहते हुए जल में बहा दें. जमा पूंजी लगातार बढ़नी शुरू हो जाएगी.
Comment…bahot-badiya-he-bhai-uapay-shahi-he