Friday , 22 November 2024
Home » Beauty » यह क्रीम चेहरे की झुरियों से लेकर एलर्जी तक का इलाज़ कर सकती है

यह क्रीम चेहरे की झुरियों से लेकर एलर्जी तक का इलाज़ कर सकती है

skin

USE THE LEAVES OF THIS PLANT TO HELP YOU AGAINST WRINKLES, ACNE, DARK SPOTS AND SUN ALLERGIES

साफ और दमकती हुई त्‍वचा (Clean and Growing Skin) अक्‍सर लड़कियों का ख्‍वाब होता है। कई लड़कियों की इतनी साफ त्‍वचा होती है कि अक्‍सर उन्‍हें देखने वाले लोग चौंक जाते हैं। आप सोंचते होगें कि उन्‍हें ये त्‍वचा विरासत में ही मिली होगी और आप खुद के बारे में सोंच कर उदास हो जाती होगीं। पर ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है, किसी भी लड़की कि त्‍वचा चमकदार बन सकती है पर अगर उस पर लगातार ध्‍यान दिया जाए तो।

ऐसे कई स्‍किन टिप्‍स (Skin tips) हैं जिसे आप अपना कर साफ, बिना दाग-धब्‍बो वाली और चमकीली त्‍वचा पा सकती हैं। कई लड़कियां पार्लर जा कर फेशियल करवा लेती हैं लेकिन अच्‍छा आहार खाने पर ध्‍यान नहीं देती। जिस वजह से उन्‍हें चमकदार त्‍वचा नहीं मिल पाती। इसी तरह से अगर आप बाजरू समान का प्रयोग करती हैं तो वह कुछ दिनों तक अपना असर दिखाएगी पर फिर उसके बाद सब बेकार हो जाती है।

आज हम आपको इसी ही एक Beauty Tip  के बारे में बताएगे जो चेहरे पर एलर्जी से लेकर झुरिया तक का इलाज़ करेगी | इसमें इस्तेमाल होने वाली समग्री आपको अपने घर से ही प्राप्त हो जाएगी |

WRINKLES, ACNE, DARK SPOTS AND SUN ALLERGIES FREE SKIN TIPS IN HINDI 

समग्री :-

  • एक चमच नीम्बू का रस / Apple cider vinegar
  • 200 ml पानी
  • 2 चमच धनियाँ कटा हुआ

 विधि / इस्तेमाल

  • पहले पानी को उबलने के लिए आग पर रखें | जब वे उबलने लगे तो इसमें कटा हुआ धनियाँ डाल दें और 15 मिनटों तक उबलने दें |
  • अब इस मिश्रण को आग से हटा कर ठंडा होने का इन्तजार करें |
  • ठंडा होने के बाद इसमें नीम्बू का रस जां ACV(Apple cider vinegar) डाल कर MIX कर लें |
  • अब मिश्रण को किसी ग्लास जार में डाल कर फ्रिज में स्टोर कर लें |

रोजाना दिन में दो बार (सुबह और शाम ) अपने चहरे पर लगाए | 10 से 15 मिनट तक लगाने के बाद चेहरा साफ़ पानी से धुलाई कर लें. यह मिश्रण चेहरे की झुरिया , दाग तथा एलर्जी के लिए बेहद लाभकारी है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status