Saturday , 23 November 2024
Home » Ear » कान के संक्रमण से छुटकारा मात्र एक दिन में – CURE EAR INFECTION IN JUST 1 DAY
कान के संक्रमण

कान के संक्रमण से छुटकारा मात्र एक दिन में – CURE EAR INFECTION IN JUST 1 DAY

कान के संक्रमण से छुटकारा मात्र एक दिन में – CURE EAR INFECTION IN JUST 1 DAY 100% NATURALLY

कान शरीर के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंगों में से एक हैं लेकिन हमे यह बात भी माननी पड़ेगी के कान हमारे शरीर का वो हिस्सा है जिसका हम ना मात्र ख्याल रखते है हालांकि इस हिस्से का हमे सबसे ज्यादा ख्याल रखने की आवश्कता होती है | कान में संक्रमण अकसर बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण (Bacterial Viral Infection) के कारण होता है जो कि मध्य कान को प्रभावित करता है  जिसमें छोटी हड्डियों की पहाड़ी बनी होती है। इसी में कान के परदे के पीछे हवा से भरी जगह होती है।

बच्चों के कान की सफाई कम होने के कारण बड़ों की तुलना में बचों में Ear infection तथा कान संक्रमण की सम्भावना ज्यादा होती है | बच्चों के कान अधिक संवेदनशील और ज्यादा जल्दी गंदे हो जाते हैं। संक्रमण होने पर कान तो अपना कार्य शांतिपूर्वक करते रहते हैं लेकिन जब इनमें पीड़ा होती है तो वह भी असहनीय होती है।

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

कान की पीड़ा एक ऐसा दर्द होता है जो असहनीय होता है यह बेहद तेज और तीखा दर्द होता है | आज हम आपको ear infection से छुटकारा पाने के कुछ आसान और  घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है | तो आये जानते है इन घरेलू नुस्खो के बारे में |

नुस्खा # 1 :- olive oil

olive oil कान की पीड़ा का अचूक इलाज़ माना जाता है | olive oil को गर्म करे और इसकी कुछ बुँदे कान में डाल कर कुछ मिनटों तक इसे अपना काम करने दे और बाद में oil को कान से बाहर निकाल दें |

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

नुस्खा # 2 :-  Breast milk

स्तन दूध में antibodies गुण होते है जो infection में लाभकारी होते है | स्तन का दूध 2-3 दिनों में कान की इन्फेक्शन से छुटकारा दिला सकता है |

हर दो घंटे बाद स्तन के दूध की कुछ बुँदे कान में डालने से लाभ होगा |

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

नुस्खा # 3 :- Onion

जब बात आती है कान के संक्रमण तथा ear infection की तो प्याज को बहोत लाभकारी माना जाता है |

पहले प्याज को काट ले और इसे कुछ मिनटों के लिए माइक्रोवेव में रखे और इसका रस निकाल कर कान में डालने से आराम मिलेगा |

नुस्खा # 4 :-  Garlic

आपको करना बस इतना है के लहसुन की कुछ cloves को 5 मिनटों तक पानी में  उबाल कर इन्हें कुचल लेना है और इनमे थोडा नमक डाल कर इस मिश्रण को किसी कॉटन बॉल पर लगा कर प्रभावित तथा infection ear पर लगा कर रखें तो दर्द से आराम मिलेगा |

[ ये भी पढ़िए घुटने के दर्द का इलाज, ghutne ke dard ka ialj ]

नुस्खा # 5 :- ACV (Apple cider vinegar)

अगर आपके कान का दर्द फंगस की वजहे से है तो इसका सबसे अच्छा इलाज़ है ACV |

ACV और पानी का मिश्रण बना कर , कॉटन बॉल को इसमें डबो कर दर्द वाले कान पर लगा कर रखे जल्द आराम मिलेगा |

नुस्खा # 6 :- Mango leaf juice

आम की पत्तियो का रस निकाल कर इसकी कुछ बुँदे infection ear में डाले , तुरंत आराम मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status