Friday , 22 November 2024
Home » dharm » दीपावली के लिए विशेष 21 उपाय, 4-5 उपाय भी कर लेंगे तो पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी.

दीपावली के लिए विशेष 21 उपाय, 4-5 उपाय भी कर लेंगे तो पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी.

दीपावली के लिए विशेष 21 उपाय, 4-5 उपाय भी कर लेंगे तो पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी.

दीवाली अर्थात लक्ष्मी जी का पूजन होता है. ये दिन महालक्ष्मी की कृपा पाने का विशेष समय है. इन दिनों में लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से चमत्कारी उपाय किए जा सकते हैं, यहां जानिए। यहां 21 उपाय बताए जा रहे हैं। इन उपायों में से आप 4-5 उपाय भी कर लेंगे तो लक्ष्मी जी की प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है…

[ads4]
  1. दिवाली में ब्रह्म मुहूर्त में उठिए, पानी में थोडा कच्चा दूध काले तिल और गंगाजल मिला लीजिये और इस पानी से स्नान कीजिये.
  2. स्नान के बाद नए कपडे पहने और सूर्य को जल अर्पित करें, जल के साथ ही लाल फूल भी अर्पित करें.
  3. अशोक के पत्तों से वन्दनवार बनाये और दरवाजों पर लगायें.
  4. दीवाली के दिन हनुमान जी के मंदिर में  तेल का दीपक जलाएं, इस दीपक में एक लौंग भी डालें, और हनुमान चालीसा का पाठ करें. और आरती गायें.
  5. इन दिन माँ लक्ष्मी के मंदिर में 3 झाड़ू दान करने चाहिए.
  6. दीवाली के दिन किसी गरीब को काला कम्बल, कपडे और मिठाई ज़रूर दान करें, इस से शनी, रहू केतु के दोष शांत होते हैं.
  7. इस दिन किसी किन्नर से बात करके उसकी ख़ुशी से एक रुपैये का सिक्का लें और उस सिक्के को दिवाली पूजन के बाद अपने पर्स में रखें, पुरे साल बरकत बनी रहेगी.
  8. दीवाली के पाँचों दिन घर में शान्ति बनाये रखें और कलेश ना हो, कलेश वाले घर में लक्ष्मी जी नहीं आती.
  9. इस दिन पीपल का पौधा लगाने वाले व्यक्ति के घर में सदा बरकत बनी रहती है. धन धान के भण्डार भरपूर रहते हैं.
  10. महालक्ष्मी जी के पूजन के समय सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा करें. उनको दूर्वा (हरी घास) अर्पित करें. ऐसा करने से गणेश जी के साथ में माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.
  11. महालक्ष्मी पूजन में दक्षिणावर्ती शंख रखें, माँ लक्ष्मी को ये शंख बहुत प्रिय है. इसकी पूजा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
  12. दीवाली की पूजा के लिए स्थिर लग्न श्रेष्ठ माना जाता है, इस लग्न में पूजा करने से माँ लक्ष्मी स्थायी रूप से विराजमान रहती हैं.
  13. महालक्ष्मी की पूजा करते समय माँ लक्ष्मी और कुबेर दोनों की पूजा करें. इस से धन का वास रहेगा.
  14. माँ लक्ष्मी की फोटो लाते समय ऐसी फोटो भी लायें जिसमे श्री विष्णु जी के चरणों की दिशा में माँ लक्ष्मी विराजमान हो. इस से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  15. पूजा में पीली कौड़िया भी रखनी चाहिए. एक नारियल पर कुमकुम, फूल, चावल, अर्पित कर इसको पूजा में रखें. पूजा में एक हल्दी की गाँठ भी रखें, और पूजा के बाद हल्दी की गाँठ को पैसो के साथ अपनी तिजोरी में रखें. पूजा में सुपारी भी रखें और सुपारी पर फूल, चावल, कुमकुम आदि चढ़ा कर इसको तिजोरी में रखना चाहिए.
  16. पूजा में उन सभी चीजों की पूजा करें जिनसे आपको कमाई  होती हो.
  17. दूकान की या ऑफिस के बाहर दोनों तरफ स्वास्तिक बनाये और इसके नीचे शुभ लाभ लिखें.
  18. अपनी तिजोरी में लाल रंग का कपडा रखना चाहिए. ऐसा करने से तिजोरी धन से भरपूर रहती है.
  19. दिवाली की रात देर रात तक घर का दरवाज़ा खुला रखें. ऐसी मान्यता है के माँ लक्ष्मी बंद घर में नहीं आती.
  20. दीवाली की रात पीपल के नीचे तेल का दीपक ज़रूर जलाएं. यदि पीपल ना हो तो किसी चौराहे पर दीपक जला कर पीछे पलट कर मत देखें और चुपचाप अपने घर को लौट आयें.
  21. दीवाली की रात को घर में लगाये हुए तुलसी के पौधे के नीचे देसी घी या तेल का दीपक ज़रूर जलाएं.

One comment

  1. Mere hath aajkal bahut kampne lag gaye hain jiski vajah se kuch bhi likh nahi pata hun yahan tak ki sign bhi nahi hoti hai koi samadhan ho to bataiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status