Tuesday , 17 December 2024
Home » Women » vaginal disease » यो – नि में खिचाव चाहिए तो आपनाए यह प्रकृतिक नुस्खे

यो – नि में खिचाव चाहिए तो आपनाए यह प्रकृतिक नुस्खे

[ads4]

यो – नि में खिचाव चाहिए तो आपनाए यह प्रकृतिक नुस्खे

4 SAFE AND NATURAL WAYS TO BECOME A  VI RG IN  AGAIN!

जिंदगी का पहला से-क्स किसी amusing ride से कम नहीं होता। दिमाग में कई तरह के ख्याल आते हैं और हम कभी खुश होते हैं तो कभी उलझ जाते हैं। सामान्यतः से-क्स के बाद हम एक नयी दुनिया में प्रवेश करते हैं जो पुरानी वर्जिन दुनिया से अलग होती है।

जब औरते से-क्स  करती है तो उनकी यो नि –यो-नि अपनी tightness खो देती है और लूस होने लगती है | यो-नि के ढीले होने का सीधा असर औरतों की विवाहित जिन्दगी पर पड़ता है | अगर हम से क्स की बात करें तो अच्छे और आनंद भरे से-क्स के लिए टाइट यो-नि जरूरी होती है |

इन दिनों टेक्नोलॉजी दिन ब दिन तरकी कर रही है | विज्ञानको ने दोबारा से व र्जिनिटी को पाने का प्राकृतिक नुस्खा ढूढ़ लिया है | आज हम आपको यो-नि को टाइट करने के लिए कुछ  नुस्खे बताएगे जो कुछ ही समय में आपका कुंवारापन आपको लौटा देंगे और आपके विवाहित जीवन में खुशियां भर देंगे |

तो आये जानते है इन पांच प्रकृतिक नुस्खों के बारे में |

  1. #Gooseberries

Gooseberries के फल को पानी में डाल कर उबाल ले  और मिश्रण को किसी बोतल में निकाल कर रख लें | जब भी आप नहाने के लिए जाए तो इस मिश्रण को अपनी यो-नि पर लगा लें कुछ ही दिनों में आपकी यो-नि की elasticity  वापिस आ जाए गी |

  1. #माजूफल – Oak Gall

 यो-नि को टाइट करने में माजूफल रामबाण है क्यूंकि माजूफल के सेवन से यो-नि के walls टाइट हो जाएगे |

  1. #जंगली रतालू – Pueraria Mirifica

 इस औषधि के इस्तेमाल से ब्रैस्ट – Breast के साइज़ में भी बढ़ावा होगा और यह औषधि यो-नि को भी टाइट करेगी |

[ads9]

  1. #Witch Hazel

यो-नि की tightness के लिए Witch Hazel का पौधा बड़ा कारगर है | Witch Hazel को पीस कर इसका पाउडर बना लें और हफ्ते में एक बार इस पाउडर से यो-नि को wash करने से यो-नि में tightness आ जायेगी |

7 comments

  1. Gooseberries ka hindi men name kya hai

  2. Your Name (required):

    3 mahino se time pirad nahi aa raha

  3. Gooseberries kahaa MIL sakta or Hindi me Kya kahete hai

  4. माजूफल का प्रयोग कैसे किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status