Tuesday , 3 December 2024
Home » DRY-FRUIT » बादाम » शरीर मोटा तगड़ा बलिष्ठ वीर्यवान करने के लिए बादाम का शक्ति प्रयोग.

शरीर मोटा तगड़ा बलिष्ठ वीर्यवान करने के लिए बादाम का शक्ति प्रयोग.

Badam ka shakti prayog. Badam ke fayde. Badam khane ka sahi tarika.

बहुत मित्रों के सवाल मिलते हैं के वो पतले हैं मोटा होना चाहते हैं, ऐसे में वो क्या करें. बादाम भी खाते हैं मगर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में बादाम का ये शक्ति प्रयोग आपको मोटा तगड़ा बलिष्ठ और वीर्यवान कर देगा. आइये जानिये इस प्रयोग को.

इस प्रयोग को करने के लिए ज़रूरी सामग्री.

बादाम – 10

गुलकंद – एक छोटा चम्मच

अश्वगंधा – आधा चम्मच.

ये सभी चीजें आपको किसी भी पंसारी से या किराने की दुकान से मिल जाएँगी.

इस प्रयोग को बनाने की और सेवन की विधि जारी है.

Badam ka shakti prayog. Badam ke fayde. Badam khane ka sahi tarika.

पहले रात को बादाम को भिगो दें. सुबह इसका छिलका उतार कर इसको खरल में या किसी भी चीज में पीस लें. अभी इसको पीसकर एक चम्मच गुलकंद मिला लीजिये. और आधा चम्मच असगंध (अश्वगंधा) मिला लीजिये. सबको अच्छे से मिला लीजिये. अब इसको चाट लीजिये और ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पियें. एक से तीन महीने में शरीर मोटा तगड़ा बलिष्ठ और वीर्यवान हो कर चेहरे का ओज तेज़ निखर जायेगा.

इस प्रयोग के अन्य फायदे.

इस से आँखों की रौशनी भी बढ़ेगी.

इस से दिमाग की शक्ति भी बढ़ेगी.

इस से नसों में कमजोरी दूर होगी.

बालों की भी चमक बढ़ेगी.

Only Ayurved’s Exclusive पौरुष रसायन – पुरुषार्थ की सभी समस्या का समाधान !!!

 

शरीर में नया रक्त पैदा होगा.

दमा, निमोनिया में भी बहुत लाभदायक है.

कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम कर जीवन शैली के अनेक रोग स्वतः ही सही होंगे.

[ये भी ज़रूर पढ़िए – कमज़ोर लोगों के लिए आंवले का शक्ति प्रयोग]

3 comments

  1. Thanks for information. If somebody is suffering from diabetes, what is alternative of gulkand.

  2. अनुराग

    में जानना चाहता हु की इसमे नशे का सेवन करना चिये या नही जैसे कि सिगरेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status