Friday , 22 November 2024
Home » Health » दांत » पाए सफेद और चमकदार दांत मात्र 2 मिनट में – WATCH YOUR TEETH GET WHITE IN JUST TWO MINUTES

पाए सफेद और चमकदार दांत मात्र 2 मिनट में – WATCH YOUR TEETH GET WHITE IN JUST TWO MINUTES

पाए सफेद और चमकदार दांत मात्र 2 मिनट में – WATCH YOUR TEETH GET WHITE IN JUST TWO MINUTES

हर इंसान अपना अच्छा impression जमाने के लिए सफेद दांतों (White teeth) की चाह रखता है तांकि उसकी smile हर किसी को आकर्षित कर सके | सुंदर (Beauty full) दिखने के लिए इंसान को हर तरफ से सुंदर होना पड़ता है … सोचिये अगर कोई इंसान चेहरे से सुंदर दिखता हो लेकिन उसके दांत पीले (Yellow Teeth) हो तो ?? उस इंसान के चेहरे की चमक किसी काम की नहीं क्यूंकि उसके दांत दिखने में सफेद नहीं है |

अक्सर आत्मविश्वास न होने के कारण कुछ लोग खुल कर नहीं मुस्कुराते । इसका कारण उनके दांतों का पीलापन  होता है। सही ढंग से केयर(Care) न करने या प्लाक (Plaque) जमने के कारण दांत पीले हो जाते हैं इसके अलावा, खाने की कुछ चीजों के लगातार उपयोग, बढ़ती उम्र या अधिक दवाइयों का सेवन भी दांतों के पीलेपन के कारण हो सकते हैं । हममें से अधिकतर लोग चेहरे की खूबसूरती पर बहुत ध्यान देते हैं , लेकिन समय रहते दांतों की खूबसूरती पर ध्यान नहीं देते । ऐसे में, जब दांत बहुत अधिक पीले या बदरंग हो जाते हैं तो ये अच्छा नहीं लगता ।

आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे से वाकिफ करवाने जा रहे है जो मात्र 2 मिनटों में आपके दांतों के पीलेपन को हटा कर सफेद दांत सामने लाएगा |

WHITE TEETH IN TWO MINUTES

सिर्फ 2 मिनटों में सफेद दांत !!! यह सुन कर हैरानी होती है न ?? लेकिन यह बिलकुल सच है | आगे हम आपको इस नुस्खे को तयार करने की विधि बतायेगे | इस नुस्खे को बनाना बिलकुल आसान है … तो आये जानते है white teeth का राज |

समग्री:-

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच निम्बू का रस

विधि / इस्तेमाल :-

  • बेकिंग सोडा को एक बाउल में डाल कर इसमें निम्बू का रस मिक्स कर दीजिये |
  • जब यह मिश्रण अच्छी तरेह मिक्स हो जाए तो नैपकिन (Napkin) से इस मिश्रण को अपने दांतों पर लगाये |
  • सारे दांतों पर यह मिश्रण लगाने के 2 मिनट बाद दांतों को पानी से साफ़ करें |

इस नुस्खे को आजमाने के बाद अपने दांतों को शीशे में देखे और आपको पीले दांतों की जगेह सफेद और चमकते दांत नजर आएगे|

Note:-इस नुस्खे को रोजाना आपने दांतों पर इस्तेमाल न करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status