Friday , 27 December 2024
Home » Health » VARICOSE VEINS » वरिकोस विएंस के इलाज़ में बहोत उपयोगी है भेड़ का दूध- MAGICAL RECIPE FOR VARICOSE VEINS AND THROMBOSIS WITH ONLY 2 SIMPLE INGREDIENTS

वरिकोस विएंस के इलाज़ में बहोत उपयोगी है भेड़ का दूध- MAGICAL RECIPE FOR VARICOSE VEINS AND THROMBOSIS WITH ONLY 2 SIMPLE INGREDIENTS

वरिकोस विएंस के इलाज़ में बहोत उपयोगी है भेड़ का दूध- MAGICAL RECIPE FOR VARICOSE VEINS AND THROMBOSIS WITH ONLY 2 SIMPLE INGREDIENTS

Varicose veins एक टांगो से जुडी बीमारी है जिसमे हमारे पैरो पर नीली नसे हो जाती है और यह सबसे अधिक उन लोगो को होता है जिनकी दिनचर्या ऐसी होती है जिसमे physical activity कम से कम होती है यह मोटे लोगो को भी हो सकता है जो चलने फिरने में आलस करते है और उन लोगो को भी हो सकता है अधिक समय बैठे रहते है और इसी luxry life जीने और कुछ मज़बूरी की वजह से समय नहीं मिल पाने के कारण लोग varicose veins का शिकार हो जाते है जिसके लिए पूरी पूरी हमारी daily routine life ही जिम्मेदार है जिसकी वजह से न केवल varicose veins बल्कि अन्य कई तरह की health issues भी हमारे सामने आते है चलिए varicose veins के बारे में कुछ और बात करते है
यह बिंदिया और चक्क्तो की जैसी दिखने में होती है समय के साथ ये निशान काले और और गहरे भी हो जाते है और अगर थोड़ दूर तक चलने के बाद आपको पैरो में दर्द महसूस होने लगता है या टांगो में चलने के बाद दर्द के साथ उभरी हुई नीले रंग की नसें आपको दिखने लगे तो आप समझ सकते है कि यह Varicose veins ही है |
सबसे पहले तो यह एक समझदारी की बात है कि उपचार से बेहतर बचाव होता है तो बेहतर है आप अपनी दिनचर्या में सुधार करें न केवल Varicose veins से बचने के लिए अपितु अन्य कई तरह की सेहत से जुडी परेशानियों से आप बच जायेंगे |  अगर आपको परेशानी के शुरुरात में इस बारे में पता लग जाता है तो ऐसा नहीं है कि कोई गंभीर इलाज की आपको जरुरत पडती है आपको बस अपनी lifestyle में थोडा change करना पड़त है और इस तरह से उसमे बदलाव करें कि आप सुबह से शाम को कुछ घंटे के लिए शारीरिक गतिविधि जैसे yoga , cycling , या पार्क में घूमने जैसे जरुरी कामों के लिए समय निकल सकें|

18 प्रकार के कोढ़ और 80 प्रकार के वात रोग कोढ़ , सफेद दाग, लकवा, मोटापा और नेत्र रोगों का काल

अगर आप इस बिमारी का शिकार हो चुके हो तो घबराने की बात नहीं है | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आपके नसों तथा varicose veins की समस्या दूर हो जायेगी सिर्फ कुछ ही दिनों में |

 

1 गिलास भेड का दूध

1 टिकया बच्चो के नहाने का साबुन (Baby soap)

विधि :-
पहले दूध में साबुन को पीस कर डाल दें और इस मिश्रण को प्लास्टिक कंटेनर में डाल कर फ्रिज में स्टोर करके रखें |
इस मिश्रण को दिन में तीन बार प्रवाभित जगेह पर रगड़ने से बहोत जल्द अच्छे नतीजे सामने आयगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status