Saturday , 23 November 2024
Home » Knowledge » 2017 से इन स्मार्टफोंस में नहीं चलेगा वॉट्सऐप list of smart phones that will not be supported in 2017

2017 से इन स्मार्टफोंस में नहीं चलेगा वॉट्सऐप list of smart phones that will not be supported in 2017

2017 से इन स्मार्टफोंस में नहीं चलेगा वॉट्सऐप list of smart phones that will not be supported in 2017

[ads4]

न्यूयॉर्क।लोकप्रिय ऑनलाइन मैसेजिंग एप ‘वॉट्सऐप’ ने ऐलान किया है कि आने वाले साल में वो कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर सकता है। ‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अरब से भी अधिक यूजर्स वाले वॉट्सऐप को अगर नए वर्जन के अनुसार फोन में अपग्रेड नहीं किया तो 2017 में वो काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप ने पुराने फोन के साथ अनुकूलता खत्म करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये मोबाइल उपकरण हमारे ऐप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन भविष्य में हम अपने ऐप में जिस प्रकार के फीचर्स का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए ये अनुकूल नहीं हैं। कंपनी के अनुसार, 2017 में कई पुरानी सेवाएं बंद हो जाएंगी।

मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज के मुताबिक वॉट्सऐप आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी आईफोन 3जीएस और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर देगा। इसके अलावा एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स पर भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा। साथ ही विंडो 7 पर भी ये ऐप नए साल से काम नहीं करेगा। अगर आप अब भी विंडो 7 का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको इस सेवा के प्रयोग के लिए अपने उपकरण को जल्द से जल्द अपडेट करना होगा।

हालांकि वॉट्सएप ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 पर 30 जून, 2017 तक चलेगा।

इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर कर के अपने दोस्तों को जरुर बताये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status