हार्ट ब्लॉकेज में मनुष्य की धड़कन सुचारू रूप से काम करना बंद कर देती हैं। इस दौरान धड़कन रूक रूक कर चलती है। कुछ लोगों मे यह समस्या जन्म के साथ से ही शुरू हो जाती है जबकि कुछ लोगों में बड़े होने पर समस्या विकसित होती है। जन्मजात ब्लॉकेज की समस्या को कोनगेनिटल हार्ट ब्लॉकेज (congenital heart blockage) जबकि बाद में हुई समस्या को एक्वायर्ड हार्ट ब्लॉकेज (acquired heart blockage) कहते हैं। आधुनिक रहन-सहन और खाने-पीने की आदतों के चलते अधिकांश लोगों में हार्ट ब्लॉकेज की समस्या आम होती जा रही है। हार्ट ब्लॉकेज को जांचने के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (electro cardiogram) टेस्ट किया जाता है।
अगर आप या आपका कोई इस समस्या से ग्रस्त है तो घबराएं नहीं | heart blockage का समाधान आपके घर पर ही छिपा है | आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप घर की कुछ औषधियों से heart blockage का इलाज़ कर सकते हो |
इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली औषधियां हम रोजाना अपने घरों में इस्तेमाल करते है लिकिन इस लेख को पड़ने से पहले आपको यह नहीं पता था के वे औषधियां आपके heart blockage के treatment में भी काम आ सकती है … तो आये जानते है इन औषधियों के बारे में |
- 30 लहसुन cloves
- 6 निम्बू
विधि :-
- लहसुन को छील ले और निम्बू को टुकडो में काट लें
- अब इन दोनों औषधियों को ब्लेंडर में डालें और साथ में थोडा पानी डाल दे और इसे ब्लेंड करें |
- अच्छी तरेह से मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को निकाल लें और इस मिश्रण में 2 ltr पानी डाल कर उबाल लें |
- उबलने के बाद भी इस मिश्रण को 5 मिनटों तक धीमी आग पर पकाएं
- अब इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर करें
रोजाना 3 हफ्तों के लिए इस मिश्रण का 50 ml सेवन करें | और तीन हफ्तों के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लें (तथा एक हफ्ता सेवन न करें )| उसके बाद फिर 3 हफ्तों के लिए इस ड्रिंक का सेवन करना शुरू कर दें |
साल में दो बार इस नुस्खे को आजमाए जरुर लाभ होगा |