Sunday , 24 November 2024
Home » Mouth » यह घरेलू औषधि दिला सकती है सांस की बदबू से छुटकारा – SAY GOODBYE TO BAD BREATH, PLAQUE, TARTAR AND KILL HARMFUL BACTERIA IN YOUR MOUTH WITH ONLY ONE INGREDIENT

यह घरेलू औषधि दिला सकती है सांस की बदबू से छुटकारा – SAY GOODBYE TO BAD BREATH, PLAQUE, TARTAR AND KILL HARMFUL BACTERIA IN YOUR MOUTH WITH ONLY ONE INGREDIENT

यह घरेलू औषधि दिला सकती है सांस की बदबू से छुटकारा – SAY GOODBYE TO BAD BREATH, PLAQUE, TARTAR AND KILL HARMFUL BACTERIA IN YOUR MOUTH WITH ONLY ONE INGREDIENT

सांसों की दुर्गन्ध (Bad Breathing) और मुंह की बदबू एक ऐसी समस्‍या है, जो कई लोगों  में पाई जाती है। आपके मित्र, सहकर्मी और अन्‍य आपके पास बैठने से कतराते हैं। मुंह से आती दुर्गन्ध और सांस की बदबू (हैलाटोसिस) अक्सर मुंह में मौजूद एक बैक्टेरिया से होती है। इस बैक्टेरिया से निकलने वाले ‘सल्फर कम्पाउंड’ की वजह से सांस की बदबू पैदा होती है। कई बार तो लोग इस समस्या से अंजान होते हैं। इस बदबू के कई कारण होते हैं, जैसे-गंदे दांत, पाचन की समस्या और धूम्रपान (Smoking)। कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है।

क्या आप भी मुँह की दुर्गन्ध (Muh se badbu) से परेशान है ? क्या आपके दोस्त भी आप से दूर रहने की कोशिश करते है ? जिस भी व्यक्ति के मुँह से गन्दी बदबू (Bad Breath) आती है। उस व्यक्ति के साथ कोई भी रहना पसंद नही करता जिस कारण उस व्यक्ति के सांस से आने वाली बदबू की वजह से सभी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। मुँह से आने वाली बदबू को (halitosis) भी कहा जाता है, जिसका मतलब असहनीय दुर्गन्ध है। ये जीभ में छाले पड़ जाने के कारण भी होती है। दांत एवं मसूढ़ों के रोग होने व इसमें कीड़े लग जाने पर भी ये होता है. और इसके और भी बहुत से कारण हो सकते है, अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे है। तो अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है. आज हम आपको मुँह की दुर्गन्ध (बदबू) का इलाज उपाय | Bad Breath ilaj Upay के बारे मे ब्तायंगे।

आज जिस उपाए की बात हम कर रहे है वे ना सिर्फ आपके मुहं की दुर्गन्द से छुटकारा दिलाए गा साथ ही साथ दांतों को सफेद , मसूड़ों को स्वस्थ और मुहं की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाता है | तो दोस्तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • आपकी पसंदीदा vegetable oil

इस्तेमाल :-

अपने पसंदीदा vegetable oil के 1-2 चम्मच अपने मुहं में डाल कर उससे 20 मिनटों तक अच्छी तरेह कुल्ला करें | 20 मिनटों के बाद मुहं को गुनगुने पानी से साफ़ कर लें |

जब आप oil को मुहं से बाहर निकालो गे तो आप देखो गे के यह oil गाढ़ा होने के साथ साथ सफेद हो गया है | इससे साबित हो जाएगा के यह अपना काम अच्छी तरेह से कर रहा है |

पहले दिन आपको यह मुश्किल जरुर लगेगा लेकिन बाद में आपको आदत पड़ जायेगी | पहले ही हफ्ते में आप अपने च्म्चाते दांतों को देख सकोगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status