Sunday , 24 November 2024
Home » Health » साइनस और पीनस » Sinus ,Phlegm, Flu और Rhinitis जैसे रोग से छुटकारा पाना है तो आजमाए यह आसान घरेलू नुस्खा – Say Goodbye to Sinusitis, Phlegm, Flu, Rhinitis and More
Sinus

Sinus ,Phlegm, Flu और Rhinitis जैसे रोग से छुटकारा पाना है तो आजमाए यह आसान घरेलू नुस्खा – Say Goodbye to Sinusitis, Phlegm, Flu, Rhinitis and More

Sinus,Phlegm, Flu और Rhinitis जैसे रोग से छुटकारा पाना है तो आजमाए यह आसान घरेलू नुस्खा – Say Goodbye to Sinusitis, Phlegm, Flu, Rhinitis and More

साइनसाइटिस, सता रोग, साइनस ( Sinus ) के लिए वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे है। इस रोग से आपका जीवन तो ख़त्म नहीं होता लेकिन इनसे आपके जीवन में कुछ समस्याग्रस्त स्थिति उत्त्पन्न हो जाती है। बहुत  से लोगो में साइनस की समस्या सालो के लिए बन जाती है। यहाँ तक की दवाओ के सेवन के बाद भी व्यक्ति को साइनस की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता|

साइनस एक स्वास्थ्य समस्या है जिसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। हालाँकि, आप कुछ एहतियाती उपाय लेने और घर पर सही उपचार करने के द्वारा इसके लक्षणों से राहत पा सकते है।

दर्द भरी साइनस का इलाज़ कुछ ही दिनों में – Say Goodbye to Painful, Stuffed Sinuses With Just One Tablespoon of This Homemade Mix

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाए बताएंगे जिससे आपके sinus की समस्या हल हो जाएगी साथ ही साथ Phlegm, Flu और Rhinitis से भी छुटकारा मिलेगा |

तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में | कैसे करें साइनस का घरेलू इलाज़ |

सामग्री :-

  • ¼ कप Apple Cider Vinegar (ACV)
  • ½ कप नारियल पानी
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 निम्बू का ताजा रस
  • 1 चम्मच शहद

इस आर्टिकल के पिछले पेज पर आपने पढ़ा साइनस जैसे रोग के इलाज़ के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में | आगे हम आपको बताएंगे कैसे इस सामग्री को इस्तेमाल करके आप बना सकते हो साइनस की दवा वो भी घर बैठे |

ये भी पढ़े : साइनस का घरेलू उपचार – HOME REMEDIES FOR SINUS

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले नारियल पानी को गर्म करें |
  • अब इसमें ACV मिक्स करें | और मिश्रण को समान्य तापमान तक ठंडा होने दें |
  • अब इस मिश्रण में शहद और लाल मिर्च डाल कर मिक्स करें |
  • अंत में निम्बू कर रस मिक्स करें अच्छी तरेह |

रोजाना सुबह खाली पेट और देर रात को सोने से पहले इस मिश्रण का सेवन करें | इसके अच्छे नतीजे जल्द सामने आने लगेंगे |

साइनस के इलाज़ में बोहत उपयोगी है सेब का सिरका गाय का घी आइये देखते है कैसे ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status