Friday , 22 November 2024
Home » Child » ड्राई कफ हो जां वेट कफ अब होगा दोनों का सफाया चुटकियों में – You Will Prevent Cough, Bronchitis and Laryngitis! NATURAL CURE FOR YOU AND YOUR CHILD

ड्राई कफ हो जां वेट कफ अब होगा दोनों का सफाया चुटकियों में – You Will Prevent Cough, Bronchitis and Laryngitis! NATURAL CURE FOR YOU AND YOUR CHILD

ड्राई कफ हो जां वेट कफ अब होगा दोनों का सफाया चुटकियों में – You Will Prevent Cough, Bronchitis and Laryngitis! NATURAL CURE FOR YOU AND YOUR CHILD

बदलते मौसम का बॉडी पर अटैक सबसे पहले खांसी(Cough) के रूप में सामने आता है। सूखी खांसी (Dry Cough) जहां गले के दर्द का कारण तो वहीं कफ वाली खांसी (Wet Cough) सांस की परेशानियों की कारण बन सकती है। कफ सिरफ लेना भले ही इसका असरदार इलाज हो सकता है लेकिन हेल्थ के लिए सही नहीं।

खांसी का सम्बंध फेफड़ों (Lungs) और शरीर के उन अंगों से होता है जो सांस लेने में फेफड़ों को सहायता प्रदान करता है। खांसी का रोग किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन यह विशेष रूप से सर्दी के मौसम में होता है। एलोपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार खांसी की उत्पत्ति विशेष प्रकार के जीवाणुओं से होती है। यदि खांसी की चिकित्सा कराने में देर हो जाए तो खांसी T.B रोग में तब्दील हो सकती है |

खांसी होने के अनेक कारण हैं- खांसी वात, पित्त और कफ बिगड़ने के कारण होती है।श्वासनली की सूजन में धूल-धुंआ जाना, जल्दी-जल्दी खाने के कारण खाने-पीने की वस्तुएं अन्ननली में जाने की बजाय श्वासनली में चले जाना, रूक्ष पदार्थों का अधिक सेवन करना, मल-मूत्र या छींक आदि के वेग को रोकना। खट्टी, कषैली, तीव्र वस्तुओं का अधिक सेवन करना। अधिक परिश्रम, अधिक मैथुन, सर्दी लगना, ऋतु परिवर्तन, दूषित हवा, तेज वस्तुओं को सूंघना, फेफड़ों पर गर्मी और सर्दी का प्रभाव अथवा घाव व फुंसी होना आदि खांसी का मुख्य कारण है। गले में रहने वाली उदान वायु जब ऊपर की ओर विपरीत दिशा में जाती है तो प्राणवायु कफ में मिलकर हृदय में जमे हुए कफ को कंठ में ले आती है जिसके फलस्वरूप खांसी का जन्म होता है।

हम रोजाना ही कई तरेह के Bacterial Infection से घिरे होते है | आम तोर पर यह bacteria खांसी का कारण बनते है , और यह एक बार हो जाय तो जल्दी पीछा नहीं छोडती | Becterial Infection से कई बार dry तथा wet cough हो जाती है जो के ठीक होते होते भी 2-3 सप्ताह का समय ले ही जाती है और हम antibiotics का सेवन करने लग जाते है | यह बाजारू दवाइयां हमे खांसी से आराम तो दे सकती है लेकिन इनके कई नुक्सान(Side Effects)भी है जो उम्र के साथ पता चलते है |

आज हम आपको खांसी से छुटकारा दिलाने वाला घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है | इस नुस्खे को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है चाहे वे बुढा है या बच्चा | यह natural remedy है इसके side effects नहीं होंगे | और यह नुस्खा चुटकियों में खांसी गायब कर देगा |

तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में :-

सामग्री :-

  • 2 चम्मच olive oil
  • 2 चम्मच पानी
  • 1 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच नींबू का रस

विधि :-

इस नुस्खे को तयार करना मानो बच्चो का खेल हो … आपको करना बस इतना है :-

सारी सामग्री को एक साथ मिक्स कर लेना है और इनेह आग पर गर्म कर लेना है और आपका घरेलू नुस्खा अपना काम करने के लिए तयार है |

इस नुस्खे को दिन में 2 बार सेवन करें (आधा सुबह और बाकी आधा शाम को) बोहत जल्द अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status