Kidney stone ka gharelu ilaj, urine me stone nikalne ka gharelu tarika, Kidney stone Treatment in Hindi
किडनी और मुत्र मार्ग में जिस भी कारण से पथरी बनी हो उसको निकालने के लिए जामुन का ये प्रयोग बहुत ही बढ़िया है, और ये बहुत आसानी से हो जाता है. आइये जाने.
सबसे पहले तो हम ये बता देना चाहते हैं के वैसे ही जामुन खाने वालों की पथरी गल कर निकल जाती है, इसके अलावा दो अन्य प्रयोग भी आपके लिए नीचे दिए गए हैं.
प्रयोग 1. जामुन के फलों का रस निकाल लीजिये, 10 मिली रस में एक चुटकी सेंधा नमक मिला कर दिन में 3 समय, सुबह दोपहर शाम को कुछ दिन तक लीजिये. ऐसा करने से मूत्र की पथरी नष्ट हो जाती है. ध्यान रहे के जब ये प्रयोग करें तो अर्थात जब जामुन का रस पियें तो इसके एक घंटे पहले और बाद में कुछ भी ना खाएं और ना पियें.
प्रयोग 2- जामुन की 10 ग्राम ताज़ी कोपलें, अर्थात नए पत्तें, पीसकर कल्क बना लीजिये. इस कल्क में 2 छोटी काली मिर्च पीसकर डाल लीजिये, इस कल्क का सुबह शाम सेवन करने से पथरी टूटकर मूत्र द्वारा बाहर निकल जाती है. पथरी के लिए ये बहुत ही बढ़िया घरेलु उपचार है.
नोट – कल्क − इसमें गीली या सूखी औषधि को सिल पर भाँग की तरह पीसकर उसकी लुगदी तैयार कर लेते हैं। यही कल्क कहलाता है।